
Bhinmal: This is where the people are thirsty
भीनमाल. राजस्थान पत्रिका की ओर से शहर के वार्ड संख्या 12 करड़ा रोड महादेव मंदिर में में सोमवार को वार्ड सभा हुई। वार्डसभा में वार्ड के बाशिन्दों ने सामूहिक चर्चा कर वार्ड की विभिन्न समस्याएं बताई और समाधान भी बताएं। उन्होंने कहा कि वार्ड में पिछले तीन साल से विकास कार्य तो हुए, लेकिन कई समस्या ज्वलंत बनी हुई। वार्ड के सटा हुआ बालसमंद बांध होने के बाद भी वार्ड में लोग पेयजल किल्लत व कम प्रेशर की समस्या झेल रहे है। वार्ड संख्या 12 में पालिकाध्यक्ष सांवलाराम देवासी यहां से पार्षद है। वार्ड सभा में नरसीराम भाडक़ा, लच्छाराम आळ, समेलाराम भाडक़ा, मोहनलाल, नवाराम सेलाणा, हनुमानाराम, किशोर वेरणारा, कृष्ण भोंगरा, किशोर देवासी, बगदाराम परमार, कृष्ण देवासी, करनाराम, भारताराम, मगाराम मोरड़ा, सुजानाराम, हरजीराम, बगदाराम परमार, कालूराम भाडक़ा, करमीराम भाडक़ा, गोदारामम, वचनाराम, हरजीराम भोगरा, होतीराम, करनाराम सेलाणा, दलाराम, वगताराम, हकमाराम, रमेश भारती, दीपक परमार व सांवलाराम परमार सहित कई लोग मौजूद थे।
वार्डवासियों ने ये बताई समस्याएं व समाधान
वार्ड में पांच दिन में जलापूर्ति हो रही है। इसके अलावा कम प्रेशर की समस्या भी झेल रहे हैं।
बारिश के पानी की निकासी व्यवस्थित नहीं होने से विद्यालय परिसर तालाब बन जाता है।
बाल समंद बांध में पानी की आवक के नाले व जाकोब तालाब तक पानी के जावक का नाला कच्चा व अतिक्रमण के चलते यहां की निकासी अवरूद्ध हो रही है।
मौहल्ले में आधी-अधूरी नालियों से गंदा पानी सडक़ों पर फैल रहा है। जिससे लोग परेशान हो रहे हैं।
कॉलोनी में टूटे विद्युत पोल से हर समय हादसे की आशंका रहती है।
मुख्य सडक़ पर स्पीडब्रेकर नहीं होने से ओवरलोड वाहन सरपट दौड़ते है।
मौहल्ले के राजकीय चिकित्सालय करीब चार किलोमीटर दूर होने से लोगों को परेशानी।
उच्च माध्यमिक विद्यालय तीन किलोमीटर दूर होने से कई बालिकाएं उच्च प्राथमिक के बाद पढ़ाई छोड़ देती है।
वार्ड में पुरानी पाइप लाइन को बदला जाए।
कम प्रेशर की समस्या से निजात मिलाने के लिए उच्च जलाशय बने।
बारिश के पानी की निकासी की समूचित व्यवस्था होगी।
बालसमंद बांध से पानी के निकासी व आवक के नाले का पक्का निर्माण हो। बालसमंद बांध को पिकनिक स्थल के रूप में विकसित हो।
टूटे विद्युत पोल को बदले जाए। मुख्य चौहट्टे पर हाईमास्क लाइट लगे।
मोहल्लें में सभी गलियों में नालियां व सीसी सडक़ों का निर्माण होना चाहिए।
मुख्य सडक़ पर स्पीड ब्रेकर बने।
वार्ड में उप स्वास्थ्य केन्द्र का निर्र्माण हो।
वार्ड के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय को माध्यमिक में क्रमोन्नत हो।
विकास करवाया है...
&वार्ड में पिछले साढ़े तीन साल में करीब एक करोड़ के विकास कार्य करवाए है। विधायक कोष से 10 लाख की लागत से सभाभवन का निर्माण करवाया है। वार्ड की अधिकांश सडक़ें सीसी बनाई है। नाले व नालियों का निर्माण करवाया है। पेयजल समस्या के समाधान के लिए पुरानी पाइप लाइन को भी बदला गया है। जो भी विकास कार्य शेष रहे है, उन्हें भी पूरा करवाया जाएंगा।
- सांवलाराम एम. देवासी, पालिकाध्यक्ष, नगरपालिका-भीनमाल
Published on:
20 Mar 2018 10:33 am
बड़ी खबरें
View Allजालोर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
