
खेतेश्वर के जयकारे से गूंज उठा बिजरोल खेड़ा
चितलवाना। खेतेश्वर महाराज एवं अष्ठ ऋषि प्राण -प्रतिष्ठा का बिजरोल खेड़ा में ब्रह्मधाम आसोतरा के गादिपति तुलसाराम महाराज व संत महात्माओं के सान्निध्य में पुरोहित समाज की ओर से वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान खेतेश्वर के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का ताता लगा रहा। श्रद्धालुओं ने प्रसाद चढ़ाकर खुशहाली की कामना की। इस मौके संत संमाज के राष्ट्रीय सचिव निर्मलदास महाराज, सत्यानंद महाराज, विष्णुस्वरुप महाराज, बालकनंद महाराज,भवानीगिरी महाराज,डॉ.ध्यानाराम महाराज,श्रम एवं राजस्व राज्य मंत्री सुखराम बिश्रोई, सांसद देवजी एम पटेल,पूर्व मंत्री राज के पुरोहित, टस्ट के महामंत्री प्रताप राजपुरोहित,उपाध्यक्ष भोमाराम बालेरा, कोषाध्यक्ष नरसाराम, पूर्व प्रधान धुखाराम राजपुरोहित, सिवाना प्रधान मुकुन्दङ्क्षसह,विकास अधिकारी तुलसाराम, जिला परिषद सदस्य जंयतीलाल, जोगाराम पुरोहित,हरचंद पुरोहित, प्रभुदयाल,जसराज सहित ग्रामीण मौजूद थे।
देश के कोने-कोने से पुहंचे संत व भक्तगण
बिजरोल खेड़ा में खेतेश्वर मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव के 14 वां वार्षिकोत्सव के आयोजन में पुरोहित समाज के राज्य समेत देशभर से श्रद्धालु बिजरोल खेड़ा पहुंच कर खेतेश्वर के दर्शन कर खुशहाली की कामना की। खेतेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं की ओर से दर्शन के लिए दिनभर कतार लगी रहीं। दिनभर बिजरोल खेड़ा खेतेश्वर के जयकारे से गुजा रहा।
धर्मसभा का आयोजन
खेतेश्वर जन्म स्थली बिजरोल खेडा़ में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में धर्मसभा का आयेाजन हुआ। ब्रह्मऋषि तुलसाराम महाराज ने धर्मसभा को सम्बोधित करते हुए समाज को एक सूत्र में बंधे रहने का आग्रह किया। डॉ. वेदांताचार्य ध्यानाराम महाराज ने संस्कार व शिक्षा पर समाज को जोर देने की बात कही। समाज की कुरुतियों व रुढि़वादी परम्परा को समाज से दूर करने व समाज में एकता रखने की बात की गई।
नशा मुक्ति शिविर का आयोजन
खेतेश्वर जन्म स्थली बिजरोल खेडा़ मे वार्षिकोत्सव के दौरान नशा मुक्ति शिविर का आयोजन किया। जिसमें संत-महात्माओं ने समाज में नशा मुक्ति समाज होने की बात कही। वहीं समाज में जो नशा कर रहे लोगों को नशा बंद करने की अपील की गई। समाज को नशे के प्रति जागरुक करके समाज को नशा मुक्त संदेश देने की बात की गई।
Published on:
23 Apr 2022 08:19 pm
बड़ी खबरें
View Allजालोर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
