22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

biporjoy cyclone: राजस्थान में यहां से प्रवेश करेगा बिपरजॉय तूफान, मौसम विभाग का अब रेड अलर्ट

biporjoy cyclone - 16 जून को बाड़मेर व जालोर में रेड अलर्ट, 17 जून को जोधपुर, पाली, नागौर में भी भारी बारिश - 18 जून तक रहेगा असर

2 min read
Google source verification
biporjoy cyclone: राजस्थान में यहां से प्रवेश करेगा बिपरजॉय तूफान, मौसम विभाग का अब रेड अलर्ट

biporjoy cyclone: राजस्थान में यहां से प्रवेश करेगा बिपरजॉय तूफान, मौसम विभाग का अब रेड अलर्ट

जोधपुर. अरब सागर में उठे चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के शक्तिशाली होने से मौसम विभाग ने जोधपुर संभाग में अब ओरेंज अलर्ट हटाकर रेड अलर्ट कर दिया यानी कुछ पॉकेट्स में एक ही समय में 204 मिलीमीटर से अधिक भारी बारिश होने की आशंका है। बिपरजॉय गुरुवार शाम को वेरी सीवियर साइक्लोनिक स्ट्रोम के रूप में गुजरात के तट से टकराएगा। इस दौरान 135 से 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेगी और भारी बारिश होगी। शुक्रवार को यह बाड़मेर-जालोर के रास्ते राजस्थान में प्रवेश करेगा। इस दौरान इन दोनों जिलों के कुछ हिस्सों में भारी बारिश होगी। शनिवार को जोधपुर, पाली, नागौर जिलों के लिए रेड अलर्ट है। इसका प्रभाव 18 जून तक रहेगा।

बिपरजॉय बुधवार शाम को गुजरात तट से करीब 300 किलोमीटर था। हालांकि तूफान के धरातल पर आने के बाद इसकी शक्ति कमजोर हो जाएगी। जब यह राजस्थान में प्रवेश करेगा तो चक्रवाती तूफान के रूप में ही होगा। इस दौरान 60 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने के साथ बारिश होगी।

सेना अलर्ट मोड पर

रक्षा मंत्रालय के राजस्थान प्रवक्ता कर्नल अमिताभ शर्मा ने बताया कि आर्मी अलर्ट मोड पर है। सेना को गुजरात के विभिन्न शहरों में साजो-सामान के साथ तैनात किया गया है। किसी भी परििस्थति से निपटने के लिए पूरी तैयारी की गई है।

आज से ही जोधपुर में बदलेगा मौसम

जैसे-जैसे बिपरजॉय आगे बढ़ रहा है, मारवाड़ में मौसम बदल रहा है। बादल व नमी आ रही है। गुरुवार दोपहर बाद बादल, हवाएं और बारिश का मौसम होने के आसार है। इस दौरान थंडरस्टॉर्म की गतिविधियां अधिक होगी।

कलक्टर ने लोगों से की अपील, 3 दिन शिविर स्थगित

कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बिपरजॉय के चलते शहरवासियों से मौसम विभाग की गाइड लाइन की पालना करने अपील की है। इसके अलावा जिला प्रशासन ने जिले में चल रहे महंगाई राहत शिविर व नरेगा कार्य अगले तीन दिन के लिए िस्थगित कर दिए हैं।

गांधीधाम रद्द

रेलवे के डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया आपदा प्रबंधन कक्ष को एक्टिव मोड पर है। ऑपरेटिंग विभाग को ट्रेनों को नियंत्रित करने व रोकने का निर्णय के निर्देश दिए गए हैं। दुर्घटना राहत ट्रेन ,चिकित्सा व्यवस्था,एआरटी व एआएमइ की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। जोधपुर-गांधीधाम ट्रेन 14 जून तक जोधपुर से और 5 जून तक गांधीधाम से रद्द की गई है।