20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऊंटों की घटती संख्या से चिंतित क्याें है बीएसएफ

# BSF Rajasthan - ऊंटनी की तुलना में तेजी से घट रहे ऊंट, 20वी पशुगणना में नर 56 फीसदी और मादा 19 फीसदी कम हुए

2 min read
Google source verification
ऊंटों की घटती संख्या से चिंतित क्याें है बीएसएफ

ऊंटों की घटती संख्या से चिंतित क्याें है बीएसएफ

गजेंद्र सिंह दहिया
जोधपुर. चालीस साल पहले देश में 11 लाख से अधिक ऊंट (नर व मादा) थे, जो 2019 में घटकर 2.50 लाख रह गए है। इसमें सर्वाधिक कमी मेल केमल यानी ऊंट में हुई है। बीसवीं पशुगणना के अनुसार 1.70 लाख ऊंटनी की तुलना में केवल 80 हजार ऊंट थे। ऊंटों (नर) की घटती संख्या ने प्रदेश की पाकिस्तान से लगती सीमाओं की सुरक्षा को लेकर भी चिंता उभरने लगी है। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) जवानों के पास 650 ऊंटों का कारवां है और सभी नर है। भविष्य में मेल कम होने पर बीएसएफ काे वैकल्पिक व्यवस्था करनी पड़ सकती है।

जोधपुर में दिया जाता है ऊंटों पर प्रशिक्षण
बीएसएफ जवानों को ऊंटों का प्रशिक्षण देश में केवल जोधपुर में दिया जाता है। यहां प्रशिक्षण के लिए 62 ऊंट है। जवानों को 4 सप्ताह का प्रशिक्षण मिलता है, जिसके बाद वे बॉर्डर पर ऊंटों के साथ गश्त करते हैं। बीएसएफ ने इन सभी 62 ऊंटों के अलग-अलग नाम रखे हैं। सभी ऊंटों का नेतृत्व समा्रट नाम का ऊंट करता है।

1971 युद्ध के बाद आर्मी ने बीएसएफ को सौंपा
ऊंट लड़ाई में काम आते हैं। सबसे पुरानी ऊंट रेजिमेंट बीकानेर के तत्कालीन शासक महाराजा गंगासिंह के पास थी जिसका नाम गंगा रिसाला था। इसने प्रथम और द्वितीय विश्व युद्धों में भाग लिया। आजादी के बाद आर्मी की 13 ग्रेनेडियन के पास केमल केवलरी आई। भारत-पाक में 1971 के युद्ध में ऊंट आर्मी के पास थे। इसके बाद केमल केवलरी आर्मी ने बीएसएफ को सौंप दी।

नर 56 फीसदी, मादा 19 फीसदी कम
बीसवीं पशुगणना 2019 के अनुसार देश में 2012 की तुलना में ऊंटों (नर व मादा) की संख्या 4 लाख से घटकर 2.50 लाख रह गई। इसमें सर्वाधिक 56 फीसदी की कमी ऊंट (नर) और 19 फीसदी की कमी ऊंटनी (मादा) में आई।

4 प्रमुख राज्यों में ऊंट, 9 में शून्य
देश के चार प्रमुख राज्यों राजस्थान, गुजरात, हरियाणा और उत्तरप्रदेश में ऊंट है। देश के 9 राज्य/केंद्रशासित प्रदेश में ऊंट शून्य है। इसमें आंध्रप्रदेश, झारखण्ड, सिक्किम, मेघालय, नागालैण्ड, मिजोरम, मणिपुर, चंडीगढ़, अण्डमान, लक्षद्वीप, दादरा-नागर हवेली और दमन व दीव शामिल है।

देश में ऐसे घट रहे ऊंट
वर्ष ------- ऊंट की संख्या
2019 ------- 2.50 लाख
2012 ------- 4 लाख
2007 ------- 5.20 लाख
2003 ------- 6 लाख
1997 ------- 9.12 लाख
1992 ------- 10.31 लाख
1982 ------- 11 लाख
1947 ------- 6 लाख
(हर पांच साल बाद पशु गणना होती है।)
---------------------

सीमा की सुरक्षा में आज भी ऊंट प्रमुख है। बीएसएफ जवानों काे जोधपुर में ऊंटों पर प्रशिक्षण दिया जाता है जो चार सप्ताह तक चलता है।
योगेंद्र सिंह राठौड, उप महानिरीक्षक, बीएसएफ प्रशिक्षण केंद्र जोधपुर