15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फाइलों में दफन बाइपास योजना, अक्सर लगता जाम

www.patrika.com/rajasthan.news

2 min read
Google source verification
jalore bhinmal

फाइलों में दफन बाइपास योजना, अक्सर लगता जाम

उप मुख्यमंत्री के दौरे ने बढ़ाई उम्मीद

भीनमाल. शहरवासियों को आए दिन यातायात जाम की समस्या से छुटकारा पाने के लिए प्रस्तावित बाइपास व रिंगरोड की योजना पांच साल गुजरने के बाद भी सिरे नहीं चढ़ पाई है। बढ़ते यातायात व शहर की संकरी सड़कों पर हर समय यातायात जाम की समस्या रहती है।
हैरानी की बात तो यह है कि घायलों व मरीजों को चिकित्सालय ले जा रही 108 एम्बुलेंस भी जाम में फंस जाती है। जाम के चलते कई बार मरीजों का दम भी घुटता रहता है। उप मुख्यमंत्री व सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री सचिन पॉयलट के दौरे से शहर में बाइपास या रिंगरोड के घोषणा की उम्मीद बंधी है। असल में सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने पांच साल पूर्व शहर में यातायात जाम की समस्या से छुटकारा पाने के लिए बाइपास योजना प्रस्तावित की, लेकिन जनप्रतिनिधियों की कमजोर पैरवी के चलते योजना सिरे नहीं चढ़ पाई। यातायात बढऩे से शहर के प्रमुख मार्गों पर जाम लगा रहता है। जाम के चलते वाहन चालकों व राहगीरों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। शहर में पिछले 20 सालों में यातायात तो कई गुणा बढ़ गया है, लेकिन सुचारू यातायात को लेकर कोई खास कवायद नहीं की जा रही है। दरअसल, महावीर चौराहे से जुंजाणी बस स्टैण्ड तक 15-24 फीट चौड़ी ही सड़क है। ऐसे में यहां से दो वाहन क्रॉस नहीं कर पाते है।

यह है बाइपास योजना
सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से शहर में जाम से छुटकारा दिलवाने व सुव्यवस्थित यातायात के लिए एक साल पूर्व 107 करोड़ की बाइपास योजना का प्रस्ताव बनाकर राज्य सरकार को भेजा हुआ है। इसके तहत खानपुर तिराहे से कावतरा-जुंजाणी व 72 जिनालय जैन मंदिर से चितरोड़ी तक बाइपास सड़क को निकालना था। जिससे शहर में बड़े वाहन बाइपास से गुजर सके, लेकिन यह योजना अभी तक स्वीकृति का इंतजार कर रही है।


शहर में तंग सड़कों से बेहाल लोग
शहर के महावीर चौराहे से जुंजाणी बस स्टैण्ड तक सालों से तंग सड़क है। इन सड़क पर कई जगह लोगों ने अतिक्रमण भी रखे है। तंग सड़क की वजह से दो बड़े वाहन आस-पास से क्रॉस नहीं कर पाते है। खासकर पुरानी कुल्फी फैक्ट्री से जुंजाणी रोड तक तंग सड़क में वाहनों का हर समय जाम लग जाता है। इसके अलावा यहां पर कई दुकानों के सामने बड़े-बड़े वाहनों सेे लोग सामान भी दुकानों में उतारते है। ऐसे में यहां पर हर समय जाम लग जाता है। इससे खरीदारी को आने वाले लोगों को भी काफी परेशानी झेलनी पड़ती है।


मांग रखेंगे...
शहर में यातायात जाम की समस्या रहती है। पूर्र्व में बनी बाईपास योजना को नए सिरे से तैयार करवाकर उप मुख्यमंत्री के ध्यान में लाएंगे। बाइपास बनने पर ही शहर में यातायात जाम की समस्या से छुटकारा मिलेगा।
-डॉ. समरजीतसिंह,कांग्रेस जिलाध्यक्ष, जालोर