
Bharatmala Expressway Accident: भारतमाला एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार को एक सड़क हादसे में एक स्कॉर्पियो कार खड़े ट्रक में जा घुसी।
हादसे में कार में सवार मूलसिंह (32) और उसकी पत्नी दरियाव कंवर (28) की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए। हादसा चंडालिया गांव के पास हुआ, जब कार का चालक झपकी ले रहा था और कार अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक में घुस गई।
हादसे में मृतक मूलसिंह के पुत्र अभिजीत सिंह (5), जितेन्द्रसिंह (9), भाई अजयपालसिंह (24) व कार में सवार अन्य पारिवारिक सदस्य तनु घायल हो गए। पत्नी-पत्नी के शव को उप जिला अस्पताल ओसियां की मोर्चरी में रखवाया। घायलों को जोधपुर एमडीएम रैफर किया गया।
यह परिवार भागवा सिवाना, जालोर का रहने वाला था, जो जसोल माताजी के दर्शन करके घर लौट रहा था। मृतक मूलसिंह की पत्नी दरियाव अपने माता-पिता से मिलने के लिए ढेलाना जाने वाली थी, लेकिन उससे पहले ही उनकी मौत हो गई।
Published on:
26 Apr 2025 09:41 am
बड़ी खबरें
View Allजालोर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
