2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अचानक पेट्रोल पंप से बाहर निकला ट्रेलर, बाइक को मारी टक्कर, पीहर से लौट रही मां और बेटे की मौत

2 Died In Trailer-Bike Collision: अस्पताल में लेकर आए जहां मां 46 साल ललिता बाई को डॉक्टर ने मृतक घोषित कर दिया और बेटे 19 वर्षीय विशाल नायक को गंभीर हालत में कोटा रैफर कर दिया जहां बेटे विशाल नायक ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

less than 1 minute read
Google source verification

Rajasthan Road Accident: बूंदी के तालेड़ा थाना क्षेत्र के बल्लोप खैरोली के बीच कोटा की तरफ से आ रही मोटर साइकिल पर सवार मां बेटे अचानक पेट्रोल पंप की तरफ से तेज़ गति से निकले ट्रेलर से भिड़ंत हो गई, जिसमें मां बेटे की मौत हो गई।

थाना अधिकारी अजीत बगडोलिया ने बताया कि कोटा आवली रोजड़ी से बाजड़ अपने पीहर से आ रही थी अचानक पेट्रोल पंप से ट्रेलर बाहर आ रहा था। इस दौरान मोटरसाइकिल को ट्रेलर चालक ने लापरवाही से चलाते हुए टक्कर मार दी।

यह भी पढ़ें : शेखावाटी समाचार: चाय की थड़ी पर छोटी सी बात पर कर दी निर्मम हत्या, मोहल्ले का ही रहने वाला था आरोपी

आसपास के लोगों ने ही पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंच कर घायल मां और बेटे को तालेड़ा अस्पताल में लेकर आए जहां मां 46 साल ललिता बाई को डॉक्टर ने मृतक घोषित कर दिया और बेटे 19 वर्षीय विशाल नायक को गंभीर हालत में कोटा रैफर कर दिया जहां बेटे विशाल नायक ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

दोनों मृतकों का पोस्टमार्टम करवाया करवाया गया। परिजनों को शव सुपुर्द किया है। ट्रेलर को डिटेन कर लिया। घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया। परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

जानकारी के अनुसार मृतका को काफी समय से अपने पति ने छोड़ रखा था तब से ही अपने बेटे और बेटी के साथ अपने पीहर में ही रह रही थी।

यह भी पढ़ें : रात को अपने आप ही स्टार्ट हो गया ट्रैक्टर, खाट पर सो रहे शख्स को रौंदकर हुआ बंद, युवक और 2 मेमनों की हुई दर्दनाक मौत