
Kota News: कोटा के मकबरा थाना क्षेत्र के घंटाघर इलाके में शुक्रवार को पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में निकाली जा रही रैली के दौरान एक युवक ने देश विरोधी नारा लगा दिया। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए युवक को पकड़ा और थाने ले आई।
डीएसपी राजेश कुमार टेलर ने बताया कि घंटाघर निवासी सरफुद्दीन नामक युवक रैली में शामिल था। जैसे ही रैली मकबरा थाने के सामने पहुंची, सरफुद्दीन ने राष्ट्र विरोधी नारा लगा दिया। यह सुनते ही मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे तुरंत पकड़ लिया। पूछताछ में युवक ने बताया कि नारा गलती से मुंह से निकल गया।
उसका उद्देश्य आतंकियों और पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी करना था। सरफुद्दीन ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर माफी मांगी। उसने स्पष्ट किया कि उसका इरादा देश विरोधी नारा लगाने का नहीं था। वीडियो में उसने कहा कि वह देशभक्त है और रैली में नारे लगाते हुए उसकी जुबान फिसल गई थी।
फिलहाल पुलिस ने युवक को धार्मिक भावनाएं भड़काने और कानून-व्यवस्था बिगाड़ने की आशंका के चलते पाबंद किया है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है, ताकि किसी भी प्रकार की अफवाह या अवांछित गतिविधि को रोका जा सके।
रैली में एक युवक ने गलती से राष्ट्र विरोधी नारा लगा दिया। यह पूरी घटना एक वीडियो में स्पष्ट दिख रही है। बाद में युवक ने एक अन्य वीडियो जारी कर अपनी गलती स्वीकार की और माफी मांगी। फिर भी पुलिस ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए युवक को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। मामले में नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
डॉ. अमृता दुहन, सिटी एसपी कोटा
Updated on:
26 Apr 2025 08:30 am
Published on:
26 Apr 2025 08:29 am
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
