24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सायला सरपंच समेत छह के खिलाफ मामला दर्ज

सरपंच, ग्रामसेवक व वार्डपंच सहित अन्य पर प्लॉट में अनधिकृत रूप से प्रवेश कर जेसीबी से तोडफ़ोड़ करने का आरोप

2 min read
Google source verification
Case

Case against six including Sayla Sarpanch

सायला. सायला ग्राम पंचायत के सरपंच सुरेश कुमार राजपुरोहित समेत अन्य छह जनों के खिलाफ इस्तगासे के आधार पर मामला दर्ज हुआ है। मामले में परिवादी कान्तिलाल पुत्र पुखराजजी छत्रगोता जैन निवासी सायला ने कोर्ट में इस्तगासा पेश कर बताया था कि उनका मेरा पट्टासुदा, कब्जासुदा मालिकाना हक का एक आवासीय प्लॉट पादरला की सेरी सायला मे आया हुआ है। प्लॉट के अन्दर प्रवेश करने के लिए पूर्व व पश्चिम दिशा की तरफ परिवादी की छीणों की दीवार बनी हुई थी तथा पूर्व दिशा की तरफ प्लॉट के अंदर प्रवेश करने के लिए लोहे का गेट लगाया हुआ था। 2 जनवरी 2018 को सुबह लगभग 9 बजे सरपंच सुरेश राजपुरोहित, ग्राम सेवक दिनेश सिंह, वार्ड पंच हंजाराम देवासी, गंगाराम, महेन्द्र जीनगर तथा अन्य ने एकराय होकर जेसीबी मशीन लेकर उसके प्लॉट में अनधिकृत रूप से प्रवेश किया व पूर्व व पश्चिम दिशा की तरफ बनी छीणों की दीवार व उसमें लगे लोहे के गेट को जेसीबी से तोडऩे लगे। उसने व उसकी पत्नी ने ऐसा करने से मना किया तो इन लोगों ने जोर जबरदस्ती आशय पूर्वक धक्का-मुक्की की। जिससे उसकी पत्नी नीचे गिर गई। वहीं गिरने से उसकी पत्नी की चूडियां टूट गई तथा कमर व हाथों को अंदरूनी चोट आई। विरोध करने पर भी इन लोगों प्लोट में तोडफ़ोड़ कर छीणे तथा लोहे के गेट को चोरी कर ले गए।वहीं सायला निवासी कान्तिलाल पुत्र हिमताजी जैन ने ग्राम पंचायत से मिलकर अवैध रूप से कब्जासुदा प्लोट को हड़प कर उसमे जोर जबरदस्ती लाठी के बल पर रास्ता निकालने के आशय से षडयंत्र पूर्वक पट्टे की मिशल मे हेरफेर कर आपराधिक कृत्य किया है। उसने इस मामले को लेकर 3 जनवरी को सायला पुलिस थाने मे रिपोर्ट पेश की थी। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। ऐसे में उसने 4 जनवरी 2018 को पुलिस अधीक्षक जालोर को इस घटना की रिपोर्ट दी। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिस पर परिवादी कान्तिलाल जैन ने कोर्ट मे इस्तगासा पेश किया। कोर्ट में इस्तगासे के आधार पर पुलिस ने कान्तिलाल पुत्र हिमताजी जैन, सायला ग्राम पंचायत सरपंच सुरेश कुमार राजपुरोहित, सचिव दिनेशसिंह, वार्ड पंच हंजाराम देवासी, गंगाराम मेघवाल व महेन्द्र जीनगर के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया।
झूठा परिवाद
परिवादी ने झूठा परिवाद पेश किया है। ग्राम पंचायत की ओर से प्रशासन व पुलिस की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाया गया था। विधिक कार्रवाई कर अतिक्रमण हटाया है।
-सुरेशकुमार राजपुरोहित, सरपंच, ग्राम पंचायत सायला


बड़ी खबरें

View All

जालोर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग