Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jalore News: देश के गृहमंत्री अमित शाह तक पहुंचा जवाई नदी का मुद्दा, गर्ग ने याद दिलाया चुनावी वादा

मुख्य सचेतक ने बताया कि जवाई नदी को पुनर्जीवित करने की मांग को लेकर बड़ी संख्या में किसान गत कई दिनों से जालोर जिला मुख्यालय पर धरने पर बैठे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Jawai River issue

फाइल फोटो

Jalore News: राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने जालोर मुख्यालय पर चल रहे किसान आंदोलन तथा जवाई नदी के पुनर्जीवन को लेकर गृह मंत्री अमित शाह से मिलकर उन्हें मांग पत्र के माध्यम से जन भावना से अवगत करवाया। उन्होंने कहा जवाई बांध निर्माण से पूर्व जवाई नदी में पानी का बहाव वर्षभर रहता था, लेकिन इसके उपरान्त नदी वर्षभर लगभग सूखी रहने लगी, जिसके परिणामस्वरूप जालोर एवं आस-पास का क्षेत्र अब एक डार्क जोन बन चुका है।

राज्य परिवर्तित बजट 2024-25 के बिन्दु संख्या 113-1-3 के अनुसार माही के अधिशेष जल से जवाई बांधपुनर्भरण की योजना प्रस्तावित की गई है, जो एक स्वागत योग्य कदम है, परन्तु इस घोषणा में लाभान्वित होने वाले क्षेत्रों में जालोर जिले का कहीं उल्लेख नहीं है। मुख्य सचेतक ने बताया कि जवाई नदी को पुनर्जीवित करने की मांग को लेकर बड़ी संख्या में किसान गत कई दिनों से जालोर जिला मुख्यालय पर धरने पर बैठे हैं।

यदि जवाई पुनर्भरण योजना में जालोर को समुचित लाभ दिया जाकर जवाई नदी को पुनर्जीवित किया जाता है तो इससे पांच विधान सभा क्षेत्र सुमेरपुर, जालोर, आहोर, भीनमाल एवं सांचौर (चितलवाना) के लोग लाभान्वित होंगे। गर्ग ने अमित शाह को 2023 की चुनावी सभा में जवाई नदी को पुनर्जीवित करने के उनके वादेे को याद दिलाया।

यह भी पढ़ें- दिल्ली के लिए सीधी रेल सेवा नहीं, जयपुर-जोधपुर ट्रेन का जालोर तक विस्तार प्रस्ताव भी 2 साल से अटका