
देर शाम तक चली वार्ता, तीसरे दिन भी मांगों पर अड़े रहे सफाई कर्मचारी
जालोर. नगरपरिषद के सफाई कार्मिकों की ओर से बुधवार को भी विभिन्न मांगों को लेकर नगरपरिषद कार्यालय समक्ष सामूहिक रूप से कार्य का बहिष्कार करते हुए धरना प्रदर्शन जारी रखा गया। सफाई कार्मिकों की ओर से वाल्मीकि समाज के सामुदायिक भवन के लिए जमीन का आवंटन करने, बिना सफाई कार्य किए ही गैर वाल्मीकि समाज के दो कार्मिकों को स्थायी करने व दो माह तक अनुपस्थित रहने के बावजूद स्थायीकरण करने को लेकर कार्य बहिष्कार करते हुए विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। संगठन के अध्यक्ष सायर सोलंकी का कहना है कि वर्ष 2013 व 2018 के वाल्मीकि समाज के कार्मिकों को नियमों का हवला देते हुए आज तक स्थायी नहीं किया गया है। गत 3 मार्च को आयुक्त को गैर वाल्मीकि समाज के सफाई कार्मिकों से संबंधित सूचना उपलब्ध कराने व उनका स्थायीकरण रोकने के लिए अवगत कराया गया था। वहीं स्थायी किए गए कार्मिकों में से एक दिनेश पुत्र नारायण माली को आयुक्त के निवास पर खाना बनाने के लिए लगाया गया है। इसीलिए उसे स्थायी कर लिया गया, जबकि शहर की सफाई करने वाले कार्मिकों को अब तक स्थायी नहीं किया जा रहा है।
विफल रही वार्ता
इधर, कार्य बहिष्कार के तीसरे दिन नगरपरिषद की ओर से एसडीएम चंपालाल जीनगर, सभापति गोविंद टांक, आयुक्त महिपालसिंह, जनप्रतिनिध जुल्फीकार अली भुट्टो, नगर कांग्रेस कमेटी ने सफाई कर्मचारी संघ के प्रतिनिधि मण्डल व वाल्मीकी समाज के प्रतिनिधियों से वार्ता की। इस दौरान शेष स्थायीकरण के प्रकरणों में नियमानुसार कार्यवाही करने के लिए कहा गया। इस पर वाल्मीकी समाज के लोगों व सफाई कर्मचारियों के प्रतिनिधि मंडल ने असहमति जताते हुए वाल्मीकी समाज के लिए बुधवार को ही भूमि आवंटन कर पट्टा जारी करने के लिए बोर्ड मिटींग एजेंडा की कॉपी व प्लोट का कब्जा दिलाने की मांग की गई। जो नियमों के तहत संभव नहीं होने से वार्ता विफल रही। इस दौरान पार्षद मिश्रीमल गहलोत, बसंत सुथार, दिनेश महावर, जगदीश सोलंकी व मनोनीत पार्षद अनिल पण्डत समेत अन्य मौजूद रहे।
शहर में जगह-जगह गंदगी का आलम
सफाई कर्मियों के कार्य बहिष्कार के चलते शहर में तीसरे दिन बुधवार को विभिन्न जगहों पर गंदगी का आलम नजर आया। तिलक गेट के अंदर नाला ओवरफ्लो होने के कारण बुधवार को भी शहर का गंदा पानी मुख्य सडक़ पर बहता नजर आया। जिसके कारण आमजन को आवागमन में काफी परेशानी झेलनी पड़ी। ऐसे में आयुक्त ने शहरवासियों से घरों, दुकानों व लॉरी समेत अन्य स्थानों का कूड़ा कचरा निर्धारित कचरा स्थल पर डालकर परिषद का सहयोग करने की अपील की है।
Published on:
18 Mar 2021 09:31 am
बड़ी खबरें
View Allजालोर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
