
जालोर. जालोर-धवला मार्ग पर स्थित मानवरहित रेलवे क्रॉसिंग सी-50 पर रेलवे अंडरब्रिज निर्माण कार्य के चलते इस क्रॉसिंग पर ट्रेफिक तीन दिन तक बाधित रहेगा। सीनियर सैक्शन इंजीनियर रेल पथ जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि 13 मई को धवला फाटक (सी-50) पर आरयूबी की लांचिंग करवानी है। इसके चलते मंगलवार से प्रारंभिक स्तर पर काम शुरू हो चुका है, जबकि 10 मई बुधवार से इस क्रॉसिंग पर आरयूबी निर्माण तक यातायात पूर्ण रूप से बंद रहेगा। शर्मा ने बताया कि इस संबंध में जिला प्रशासन को भी ट्रेफिक डायवर्ट करने के लिए अवगत करवाया जा चुका है।
Published on:
09 May 2017 08:03 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
