
हादसे को न्योता दे रहे बिजली के झुके हुए व क्षतिग्रस्त पोल
हर समय हादसे का अंदेशा,जिम्मेदार नहीं दे रहे है ध्यान
भाद्राजून. कस्बे में अम्बेड़कर छात्रावास के निकट सड़क से सटा बिजली का पोल झुका होने से हादसे का अंदेशा बना हुआ है।
ग्रामीणों ने बताया कि यहां दिनभर वाहनों का आवागमन बना रहता हैं। छात्रावास में विद्यार्थियों रहते हैं, जिससे अनहोनी का खतरा मंडरा रहा है।पोल गिरने पर बड़ा हादसा हो सकता है। इसी तरह क्षेत्र के कई गांवों में बिजली के पोल क्षतिग्रस्त है।इनके गिरने का अंदेशा बना होने से लोग चिंतित है।निकटवर्ती बांकली रोड, गोविन्दला मार्ग स्थित माजीसा मंदिर के निकट समेत कई स्थानों पर पोल क्षतिग्रस्त व झुके हुए हैं। पोल झुकने से विद्युत तार भी ढीले हो गए हैं, जिससे वाहन टकराने का भी अंदेशा है।आसपास के व्यापारियों ने कई बार संबंधित अधिकारियों को शिकायत की, लेकिन डिस्कॉम ध्यान नहीं दे रहा।
समाज विकास व संगठन मजबूती पर विचार मंथन
आहोर. कस्बे में प्रजापति युवा शक्ति संगठन की बैठक रविवार को आयोजित की गई। इसमें समाज विकास एवं संगठन मजबूती पर विचार मंथन किया गया। बैठक में सदस्यों ने समाज विकास के लिए शिक्षा पर जोर देने की बात कही। उन्होंने कहा कि शिक्षा जागृति व एकजुटता से ही समाज का विकास संभव होगा। इस मौके पर जिला महामंत्री अशोक चांदोरा, तहसील अध्यक्ष शांतिलाल प्रजापत, सचिव प्रवीण, आहोर नगर अध्यक्ष वागाराम, भीखाराम, सुजाराम, हिमतारामराम, राजू मौजूद थे।
Published on:
09 Dec 2019 05:23 pm
बड़ी खबरें
View Allजालोर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
