
Daughters increase jalore's pride
नैनसिंह राजपुरोहित @ जालोर. जिले की बेटियां अपने दम पर देश व प्रदेश में अपना व जिले का नाम रोशन कर रही है। कई खेल प्रतियोगिताओं में बेटियों ने प्रदेश व राष्ट्र स्तर पर गोल्ड मेडल जीता है। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं का संदेश अब सही रूप से यहां साकार होता नजर आ रहा है। जिले में बेटियों को लेकर जागरूकता बढ़ी है। जिले में लिंगानुपात ने सुधार होने पर जिला प्रशासन को देश व प्रदेश स्तर से भी शाबासी मिली है। बेटियों के प्रति जागरूकता के चलते अभिभावक भी उन्हें प्रोत्साहन दे रहे है। नतीजा यह है कि बेटियां खेलों के अलावा विभिन्न क्षेत्रों में सफलता के झंडे गाड़ रही है।
महेश्वरी के पास मेडल्स की भरमार
सियाणा की बेटी महेश्वरी चौहान ने 2018-19 में फिनलेंड के अलावा कौरिया, मैक्सिको व अलेन में निशानेबाजी प्रतियोगिता में भारत की टीम के साथ प्रतिनिधित्व कर लक्ष्य पर निशाना साधा। इटली में आयोजित इंटरनेशनल शॉटगन ऑपन जूनियर प्रतियोगिता के तीन स्पद्र्धा का कांस्य पदक जीत कर देश के साथ जिले का नाम रोशन किया। इटली में अन्तरराष्ट्रीय स्कीट शूटिंग प्रतियोगिता में 12 देशों के शूटरों के साथ भाग लेकर रजत पदक प्राप्त किया। इसके अलावा 2012, 2013 व 2014 में भी विभिन्न शूटिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीते। जूनियर इन्टरनेशनल थाइलैण्ड व दुबई स्पेन शूटिंग प्रतियोगिता में भी भाग लिया। 15 नवम्बर को पटियाला पंजाब में आयोजित नेशनल शॉटगन चैम्पियनशिप में भाग लेकर स्वर्ण पदक हासिल किया। जयपुर के जगतपुरा स्थित जेडीए शूटिंग रेंज में आयोजित हुई राष्ट्रीय निशानेबाजी चैम्पियनशिप की स्कीट स्पद्र्धा में शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन खिताब में व्यक्तिगत जूनियर स्कीट स्पद्र्धा में गोल्ड मेडल जीता है। इसके अलावा सीनियर व जूनियर वर्ग की विजेता राजस्थान टीम की सदस्य भी थी। महेश्वरी ने इससे पहले भी कई नैशनल चैम्पियशिप में भाग लेकर पदक हासील किए है। विश्व जूनियर शूटिंग चैपिंयनशीप में जालोर जिले के सियाणा की महेश्वरी चौहान भी थी। 9 व 18 सितंबर को इटली के लोनाटों में आयोजित विश्व चैपिंयनशीप में भाग लिया। इस चैपिंयनशीप में नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एनआरएआई) ने कुल 15 खिलाडिय़ों का चयन हुआ था। 2018 नेशनल चैम्पियशिप जयपुर में गोल्ड मेडल जीत चुकी है।
राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व
तिरुपति आंध्रप्रदेश में 23 से 25 नवम्बर तक आयोजित राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में जालोर से विधि जांगिड, पूजा परमार, विधि सोनी, संजू गहलोत ने प्रशिक्षक कन्हैयालाल मिश्रा व उनकी टीम के नेतृत्व भाग लेकर जिले का मान बढ़ाया।
प्रतिभा को मनोविज्ञान में गोल्ड मेडल
जिले के अरणाय निवासी डॉ. प्रतिभासिंह चौहान को जोधपुर विश्वविद्यालय से मनोविज्ञान में गोल्ड मेडल प्राप्त हुआ है। प्रतिभा आर्मी हॉस्पीटल जोधपुर में मनो चिकित्सक है और इससे पूर्व एम्स में रही। ग्रामीण क्षेत्र की इस बेटी ने गोल्ड मेडल हासिल कर बेटियों को आगे बढऩे की प्रेरणा दी है।
लेटा की बालिकाओं ने लोक नृत्य में राष्ट्रीय स्तर पर बनाई पहचान
लेटा की बेटियों ने 2016 में अजमेर में आयोजित राज्य स्तरीय कला उत्सव में प्रथम स्थान हासिल किया। वहीं राष्ट्रीय कला उत्सव में भाग लेकर सराहनीय प्रदर्शन कर वाहवाही लुटी। इसी तरह 2017 में जनसंख्या शिक्षा व गणित मेले में रोल प्ले के तहत लोक नृत्य में बेटियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राज्य स्तर पर प्रथम स्थान हासिल कर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व किया। वहीं 2018 में बागरा की नम्रता वैष्णव ने एकल नृत्य प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।
ऊंची कूद में नीता ने जमाई धाक
जालोर के रानीवाड़ा क्षेत्र के धामसीन की बेटी गीता चौधरी ने राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में ऊंची कूद में दो बार गोल्ड मेडल जीतकर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में राजस्थान का प्रतिनिधित्व किया है। एक बार स्टेट ओपन में कांस्य पदक पर कब्जा जमाया। खेलो राजस्थान में कांस्य पदक व मैराथन में दो गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया। इस बार राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में ऊंची कूद में चौथा स्थान हासिल किया। इससे पूर्व भी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में राजस्थान का प्रतिनिधित्व कर चुकी है।
राजपथ पर परेड का नेतृत्व
जालोर. जिले निम्बलाना गांव की बेटी श्वेता राठौड़ को जौहर स्मृति संस्थान चितौडगढ़़ की ओर से आयोजित जौहर श्रद्धांजलि समारोह में महारानी पद्मिनी पुरस्कार से नवाजा जा चुका है। श्वेता ने राजपथ पर गणतंत्र दिवस की परेड में एनसीसी बटालियन राजस्थान का नेतृत्व व एनसीसी की राष्ट्रीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल, हॉकी में राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व
मुक्केबाजी में बढ़ाया मान
डिम्पल तंवर
दो बार राज्य स्तरीय सब जूनियर मुक्केबाजी प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल, एक बार राज्य स्तरीय सीनियर मुक्केबाजी में सिल्वर मेडल, एक बार राष्ट्रीय सब जूनियर प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व व अखिल भारतीय अन्तरविश्वविद्यालयी मुक्केबाजी प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व।
लीना यादव
जिले की पहली महिला मुक्केबाज, राज्य स्तरीय सब जूनियर मुक्केबाजी प्रतियोगिता में गोल्ड, राष्ट्रीय सीनियर महिला मुक्केबाजी प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व किया।
चिंकु माली
राज्य स्तरीय सीनियर मुक्केबाजी प्रतियोगिता में एक बार रजत व एक बार कांस्य पदक, खिल भारतीय अन्तर विश्वविद्यालयी मुक्केबाजी प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व, राज्य स्तरीय सीनियर वुशू प्रतियोगिता में कांस्य पदक पर कब्जा जमाया।
इन्द्रा चौधरी
राष्ट्रीय महिला मुक्केबाजी प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर जालोर का मान बढ़ाया। राज्य स्तरीय सब जूनियर मुक्केबाजी प्रतियोगिता में दो बार गोल्ड मेडल जीता।
पूजा रेबारी
राष्ट्रीय सब जूनियर मुक्केबाजी प्रतियोगिता में राजस्थान का प्रतिनिधित्व किया। वहीं राज्य स्तरीय सब जूनियर मुक्केबाजी प्रतियोगिता में भाग लेकर एक बार गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया।
सरोज गर्ग
सब जूनियर महिला राष्ट्रीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में राजस्थान का प्रतिनिधित्व कर कांस्य पदक जीता। इसी तरह राज्य स्तरीय सब जूनियर मुक्केबाजी प्रतियोगिता में रजत पदक अपने नाम किया।
निरमा कुमारी
राज्य स्तरीय सब जूनियर महिला मुक्केबाजी प्रतियोगिता में भाग लिया। जालोर की इस बेटी ने राज्य स्तरीय सब जूनियर महिला मुक्केबाजी प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता।
संतोष टांक
जालोर की इस बेटी ने राज्य स्तरीय सीनियर महिला मुक्केबाजी प्रतियोगिता में भाग लेकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। जीता।
वुशू में राष्ट्रीय स्तर पर दिखाई प्रतिभा
सुनीता चौधरी
पहली महिला राष्ट्रीय वुशू खिलाड़ी, राज्य स्तरीय सब जूनियर वुशू प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल, राष्ट्रीय सब जूनियर वुशू प्रतियोगिता में कांस्य पदक, राष्ट्रीय विद्यालयी वुशू प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व किया।
ईशिता चौधरी
जालोर की इस बेटी ने राज्य स्तरीय सब जूनियर वुशू प्रतियोगिता में भाग लेकर गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया। वहीं राष्ट्रीय सब जूनियर महिला वुशू प्रतियोगिता में राजस्थान का प्रतिनिधित्व कर अच्छा प्रदर्शन किया।
Published on:
24 Jan 2020 12:05 pm
बड़ी खबरें
View Allजालोर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
