18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नवजात बालक बाल कल्याण समिति को सुपुर्द

एमसीएच सेंटर जालोर के पालना स्थल में 25 अपे्रल को एक नवजात बालक प्राप्त हुआ, जिसे एसएनसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया है, जिसका उपचार, देखरेख व दूध पिलाने का कार्य एसएनसीयू टीम द्वारा किया गया।

1 minute read
Google source verification
jalore

एमसीएच सेंटर जालोर के पालना स्थल में 25 अपे्रल को एक नवजात बालक प्राप्त हुआ, जिसे एसएनसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया है, जिसका उपचार, देखरेख व दूध पिलाने का कार्य एसएनसीयू टीम द्वारा किया गया।


जालोर. एमसीएच सेंटर जालोर के पालना स्थल में 25 अपे्रल को एक नवजात बालक प्राप्त हुआ, जिसे एसएनसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया है, जिसका उपचार, देखरेख व दूध पिलाने का कार्य एसएनसीयू टीम द्वारा किया गया। नवजात बालक को मदर मिल्क बैंक द्वारा दूसरी माताओं का दूध पिलाया गया। बुधवार को बाल कल्याण समिति के सदस्य महेन्द्र कुमार मुणोत एवं रामप्रकाश खबानी को नवजात बालक सुपुर्द किया गया एवं आगे से नवजात के देखरेख संबंधित कार्य बाल कल्याण समिति के अधीन रहेगा। इस अवसर पर प्रभारी अधिकारी एम सी एच सेंटर डॉ. त्रिलोक चौहान, प्रभारी अधिकारी एसएनसीयू डॉ. मुकेश चौधरी, नर्सिंग अधीक्षक शंभू सिंह बालावत, नितिन सोलंकी, हितेश कुमार गुप्ता, आमिर खान, बाल विभाग के शाहिद अली, दिव्या कुमारी, एडवोकेट भंवरलाल खवास एवं समस्त अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

पांचवे दिन पुलिस जाब्ते की निगरानी में शुरू हुआ टोल प्लाजा
जालोर. सायला के निकट सिराणा में स्टेट हाइवे-16 पर हाल ही में शुरू हुए टोल प्लाजा पर उपजे विवाद के बाद शनिवार से बंद पड़े टोल प्लाजा पांचवे दिन बुधवार को पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में शुरू हुआ।
सवेेरे शांत माहौल में फिर से टोल शुरूहुआ।इससे पूर्व 22 जून को टोल प्लाजा शुरूहोने के बाद शनिवार को ग्रामीणों ने स्थानीय लोगों से टोल वसूली का विरोध जताते हुए धरना प्रदर्शन किया था और टोल के पास ही टैंट लगा दिया था। ग्रामीणों के विरोध के बाद एजेंसी ने टोल वसूली बंद कर दी थी।
दूसरी तरफ सभी वाहन टोल के पास बने कच्चे रास्ते से निकल रहे थे। ग्रामीणों से समझाइश के बाद दो दिन पूर्व मामला जरुर शांत हो गया था, लेकिन एजेंसी ने प्लाजा के पास बने रास्ते को बंद करने की गुजारिश की थी।जिस पर पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में यह रास्ता बंद कर दिया गया। वहीं बुधवार सवेरे से फिर से टोल बूथ प्रारंभ हो गया।