13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

guar gum cultivation: रात को फसलों पर पड़ रही ओस, खराब हो रहा ग्वार

www.patrika.com/rajasthan.news

less than 1 minute read
Google source verification
रात को फसलों पर पड़ रही ओस, खराब हो रहा ग्वार

रानीवाड़ा. रात्रि को ओस जमने के कारण फसलों के ऊपर रही कोंपले मुरझा रही है।

क्षेत्र में खरीफ की फसलों को नुकसान
रानीवाड़ा. क्षेत्र के कई किसानों ने बड़े पैमाने पर ग्वार, तिल, मूंग व मोठ आदि की बुवाई की है, लेकिन इन दिनों रात्रि को फसलोंं पर बड़े पैमाने पर ओस जमने के कारण फसलों के ऊपर रही कोंपले मुरझा रही है। ग्वार तिल की फसलों में इसका प्रभाव आसानी से देखा जा रहा है। ओस पडऩे से ग्वार की फसल पर रही फली मुरझा कर सूख जाती है। वहीं खेतों में मतीरे, ककड़ी आदि बेलदार फसलों मेेें भी ओस पडऩे से खराब हो रही है। रात्रि में फसलों पर ओस जमने से उसमें मेले जैसी बीमारियों का भी प्रकोप बढ़ रहा है। क्षेत्र के कई गांवो में ग्वार की फसलों में मेले का प्रकोप शुरू हो गया है जिससे किसानों को नुकसान उठाना पड़ सकता है।
क्षेत्र में पिछले कई दिनों से हुई बारिश को लेकर अभी भी क्षैत्र में धुप न होने से नही होने से फसलों मे ग्रोथ नही हो रही हैं जिससे फसलें जलने लग गई हैं जिससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता हैं।


अवगत कराएंगे...
रात्रि में ओस पडऩे से फसलों मे नुकसान हो रहा है। इस सम्बंध में राज्य सरकार को अवगत करवाया जाएगा।
- रवि कुमार,पटवारी जोड़वास


किसानों को सताने लगा कर्मी रोग का प्रकोप
रामसीन. बारिश का दौर थम चुका है और अब खेतों में फसलें लहलहा रही है, लेकिन अब फसलों में कीट का प्रकोप किसानों की चिंता बढ़ा रहा है। बाजरा, मंूग, अरंडी समेत अन्य फसलों में कर्मी रोग का प्रकोप होने से किसान नुकसान की आशंका से चिंतित है। क्षेत्र में मुड़तरासिली, सोमता, जोडवाड़ा, बूगांव, सिकवाड़ा, झाक, पुनक कला, भरूड़ी गांवों में खेतों में इस प्रकोप के चलते किसानों को फसल बर्बादी की आशंका सता रही है।