
जिला परिषद सभागार में शुक्रवार को हुई साधारण बैठक में पीडब्लयूडी अधिकारियों से हाईवे के बारे में सवाल-जवाब कर रहे सदस्य खेमराज देसाई पर रानीवाड़ा विधायक नारायणसिंह देवल यकायक बरस पड़े। देसाई की ओर से भीनमाल क्षेत्र में जर्जर सड़कों, स्टेट व नेशनल हाईवे के बारे में अधिकारियों से जानकारी चाही। साथ लम्बे समय से इन सड़कों की दशा नहीं सुधरने पर नाराजगी जताई। इस पर अधिकारियों का कहना था कि राज्य व केंद्र सरकार की ओर से जैसे ही वित्तीय संसाधन उपलब्ध कराए जाते हैं, वैसे-वैसे सड़कों की मरम्मत और निर्माण भी कराए जाते हैं। घोषणाएं होते ही निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाते, इनके लिए बजट और अन्य स्वीकृतियों में भी समय लगता है। ऐसे में बैठक में मौजूद रानीवाड़ा विधायक रानीवाड़ा देवल ने देसाई को सरकार की खिलाफत नहीं करने की बात कहते हुए शांत रहने को कहा। जिस पर माहौल गरमा गया। देसाई ने भी जवाब में कहा कि वे अधिकारियों से जानकारी ले रहे हैं, आखिर उन्हें भी क्षेत्र की सड़कों की स्थिति के बारे में जानने का अधिकार है। इसके बाद देसाई ने खुद जिला प्रमुख से कहा कि अगर उनसे किसी को आपत्ति है तो वे बैठक से बाहर चले जाएंगे। इस पर अन्य सदस्यों ने भी देसाई की बात का समर्थन किया। कुछ देर तक चली इस बहर के बाद अधिकारियों व जिला प्रमुख ने समझाइश कर मामला शांत करवाया।
यह था मामला
जिला परिषद की बैठक के दौरान देसाई ने पीडब्ल्यूडी अधिकारियों से जालोर-भीनमाल-सांचौर वाया करड़ा एनएच निर्माण को लेकर जानकारी मांगी। इस पर अधिकारियों का कहना था कि फिलहाल इसके लिए सर्वे चल रहा है। केंद्र को रिपोर्ट भेजने के बाद अगर स्वीकृति मिलती है तो इस एनएच का निर्माण होगा। इसी तरह देसाई ने रेवदर से बागोड़ा चौचवा फांटा स्टेट हाईवे के निर्माण के बारे में भी पूछा। जिस पर बताया गया कि इसके लिए स्वीकृति मिल चुकी है। ऐसे में एनएच के सर्वे और स्टेट हाईवे सहित जर्जर सड़कों की स्थिति को लेकर विधायक देवल और देसाई के बीच बहस हुई।
Published on:
12 May 2017 09:12 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
