
Do not stop sand mining
भीनमाल. कोर्ट की रोक के बाद भी क्षेत्र के नदी-नालों पर बजरी का अवैध खनन धड़ल्ले से हो रहा है। खनन माफिया शाम होते ही मशीनों से नदी में बजरी का खनन शुरू कर देते हंै। रात में शहर सहित क्षेत्र की सड़कों पर बजरी से भरे ट्रक व ट्रेक्टर सरपट दौड़ते है। खानपुर, पादरा, भादरड़ा, रोपसी, कोट-कास्तान, दासपां व घासेड़ी में बांडी नदी में रात होते ही बजरी का खनन जोरशोर से शुरू होता है। माईनिंग विभाग की ओर से की जा रही कार्यवाही न के बराबर है। सोमवार रात को तहसीलदार व माइनिंग विभाग के अधिकारियों ने अलग-अलग कार्यवाही कर रामसीन रोड, नवापुरा गांव में से एक डंपर, दो ट्रक व एक ट्रेक्टर जब्त किए। कार्यवाही से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया। तहसीलदार शंकरलाल गर्ग ने नवापुरा चांपावतान गांव में बाड़ी नदी में कार्यवाही कर बजरी का अवैध खनन करते हुए एक डंपर को जब्त किया। एमई पुष्पेन्द्रसिंह ने बताया कि रामसीन रोड पर कार्रवाई कर अवैध बजरी से भरे दो ट्रक व एक ट्रेक्टर जब्त कर पुलिस को सुपुर्द किया।
जारी हैं निर्माण कार्य, इसलिए हो रहा खनन
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट की ओर से बजरी खनन पर रोक लगाने के बाद भी कई जगहों पर निर्माण कार्य चल रहे हैं। ऐसे में इन कार्यों के लिए बजरी की आवश्यकता पडऩे के कारण ही खनन बंद नहीं हो पा रहा है। बजरी की जरूरत के चलते निर्माणकर्ता भी अधिक दाम देकर इसे खरीद रहे हैं, लेकिन कहीं भी इन निर्माण कार्यों को रोका नहीं जा रहा है।
अवैध खनन करती कम्पे्रशर मशीन जब्त
रानीवाड़ा. क्षेत्र के सांथरू में पहाड़ी पर अवैध पत्थर खनन के काम आ रहा कम्प्रेशर मशीन व टै्रक्टर वन विभाग ने जब्त कर लिया। ट्रैक्टर चालक जयंतीलाल को गिरफ्तार किया। रेंजर लालचन्द राणावत ने बताया कि कम्प्रेशर का मालिक करवाड़ा निवासी किशनाराम बिश्नोई है। ज्ञातव्य है कि जालेरा, दांतवाड़ा, चाटवाड़ा, सांतरू, करवाड़ा, पाल में पहाड़ी पर देर रात को भी ब्लास्टिंग से धमाके होते हंै। शिकायत के बाद विभाग ने कार्रवाई की।
Published on:
31 Jan 2018 11:24 am
बड़ी खबरें
View Allजालोर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
