
बंद है सरकारी कार्यालयों में लगी ई मित्र प्लस मशीन
भीनमाल..सूचना प्रौद्योगिकी विभाग की पंचायतों व सरकारी कार्यालयों में ईमित्र एटीएम मिशन लगाकर ईमित्रों पर आमजन से अधिक शुल्क वसूलने की शिकायतों से राहत दिलाने की कोशिश ईमित्र प्लस मशीनों के बंद या खराब होने से सिरे नहीं चढ़ पा रही है। इन मशीनों के माध्यम से आमजन की योजनाओं तक पहुंच आसान होनी थी, लेकिन मशीनों के बंद होने या इंस्टॉल नहीं होने की स्थिति में आमजन को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के अनुसार जिलें में करीब 400 ईमित्र प्लस मशीने लगी है। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि मशीनें नेटवर्क समस्या या बिजली सप्लाई के कारण बंद हो सकती है। कई जगहों पर मशीनों को इंस्टॉलेशन भी नहीं हो पाया है। ऐसे में उन स्थानों पर मशीने बंद है।
ये सुविधाएं मिलती है मशीन पर
जिलेभर में पंचायतों व सरकारी कार्यालयों में लगी ई-मित्र प्लस से आमजन बिजली, पानी व टेलीफोन के बिल जमा करवाने की सुविधा मिलती है। इसके अलावा जन्म, मृत्यु, विवाह, मूल निवास व जाति प्रमाण पत्र प्रिंट करने, ई-मित्र पर किए गए लेनदेन की जानकारी, पूर्व में दी गई। प्रतियोगी परीक्षाओं के परिणाम देखने, राजस्व रिकॉर्ड की जमाबन्दी लेने, ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराने सहित अन्य प्रकार की सभी महत्वपूर्ण सरकारी योजनाओं का लाभ लिया जा सकता है।
ई मित्र संचालकों पर लगाम के लिए लगाई मशीनें
ग्रामीण क्षेत्र में आमतौर पर ई-मित्र केन्द्रों के संचालकों की ओर से आमजन से लूट की शिकायतें मिल रही थी। इन शिकायतों पर लगाम लगाने व निर्धारित शुल्क पर आमजन को सरकारी सुविधाओं का लाभ देने के लिए इन मशीनों को स्थापित किया गया था। लेकिन मशीनें बंद या खराब होने से लोग ईमित्र संचालक के पास जाने को मजबूर है।
बंद है तो शुरू करवाएगें
& जिले में करीब 400 मशीनें लगी हुई है। इन मशीनों की ऑनलाइन मॉनिटरिंग होती है। जिन कार्यालयों या पंचायतों में मशीनें बंद या इंस्टॉल नहीं हुई है। कंपनी को लिखित में सूचना देकर शुरू करवाएगें।
रतनलाल, उपनिदेशक सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग
Published on:
28 Aug 2019 09:18 am
बड़ी खबरें
View Allजालोर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
