
E-tender in Gram panchayat
चितलवाना. पंचायतों में चहेतों को लाभ पहुंचाने जैसी कवायदों पर नकेल कसने के लिए सरकार भले ही ई-निविदा के दावे कर रही हो, परन्तु ये दावे अमल में नहीं आ रहे। अकेले चितलवाना पंचायत समिति की सोलह पंचायतों में आज भी ई-निविदा खोलने को लेकर किसी तरह की रुचि नहीं ली जा रही है। फर्म के ठेकेदार की ओर से ई-निविदा में अपने आवेदन करने के बाद में पंचायतों की ओर से रुचि नहीं दिखाते हुए टेंडर नहीं खोला जा रहा हैं। इसकों लेकर ठेकेदार पंचायत समिति के चक्कर लगा रहे हैं।
इन पंचायतों ने नहीं जमा करवाई हार्डकॉपी
पंचायत समिति के ग्राम पंचायत ईटादा, केसूरी, डी.एस. ढाणी व सिवाड़ा में ठेकेदारों की ओर से ई-निविदा की ग्राम पंचायत में जमा ऑनलाइन आवेदन की प्रति, फर्म का रजिस्टेशन व जीएसटी सर्टिफिकेट, पेन, आधार कार्ड व डिमांड ड्राफ्ट ठेकेदार की ओर से ग्राम पंचायतों में जमा करवाने के बाद भी आज तक निश्चित समयावधि गुजरने के बाद भी पंचायत समिति में हार्डकॉपी जमा नहीं करवाई गई। जबकि 12 पंचायतों द्वारा हार्डकॉपी जमा करवाने के बाद ई-निविदा खोली नहीं गई।
बीडीओ ने थमाया नोटिस
पंचायतों की ओर से ई-निविदा के तय समय पर अपनी निविदा की हार्डकॉपी पंचायत समिति में जमा नहीं करवाने व निविदा नहीं खोलने को लेकर विकास अधिकारी द्वारा पंचायतों को नोटिस देकर जवाब मांगा है।
यह होनी थी निविदा
पंचायत समिति के ग्राम पंचायतों को ई-निविदा 9 नवम्बर तक को ऑनलाइन निविदा विक्रय, डाउनलोड, उपलोड करने, 10 नवम्बर को प्रोसेसिंग शुल्क, निविदा शुल्क, अमानत राशि की तकनिकी बिड भौतिक रूप से ग्राम पंचायत मुख्यालय पर जमा करवाने, 13 से 15 नवम्बर तक सभी पंचायतों के ई-प्रोक्युरमेट प्रक्रिया की वेबसाईट पर ऑनलाईन खोलने की तारीख तय की गई थी।परन्तु आज तक ई-निविदा प्रक्रिया नहीं की गई है।
इनका कहना है...
पंचायतों को तय समय पर ई-निविदा नहीं खोलने व हार्डकॉपी जमा नहीं करवाने को लेकर पंचायतों को नोटिस दिया गया है।
- रमेशकुमार शर्मा, बीडीओ, चितलवाना
Updated on:
22 Nov 2017 12:26 pm
Published on:
22 Nov 2017 12:25 pm
बड़ी खबरें
View Allजालोर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
