10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिजरोल खेड़ा में किसान मेले का आयोजन

www.patrika.com/rajasthan-news

less than 1 minute read
Google source verification
बिजरोल खेड़ा में किसान मेले का आयोजन

बिजरोल खेड़ा में किसान मेले का आयोजन

साचौर. निकटवर्ती बिजरोल ग्राम पंचायत मुख्यालय स्थित महादेव मंदिर में मंगलवार को जलशक्ति अभियान के तहत किसान मेले व संगोष्ठी का आयोजन कृषि विज्ञान एवं अनुसंधान केंद्र केशवना और डिजिटल खेती पमाना के संयुक्त तत्वाधान में किया गया। मेले के मुख्य अतिथि सासंद देवजी एम पटेल ने कहा कि किसानों को लक्ष्य आधारित समय सारणी के अनुसार खेती करनी चाहिए। ताकि उत्पादन में बढ़ोतरी होने से उन्हें लाभ होगा। बैठक की अध्यक्षता कर रहे भीनमाल प्रधान धुखाराम पुरोहित ने किसानों को आधुनिक यंत्रों पर आधारित कृषि करने को कहा। केवीके जालोर के वैज्ञानिकों ने खेती के आधुनिक तरीके बताते हुए समय-समय पर विशेषज्ञों की सलाह लेने व जैविक खेती पर जोर देने को कहा। बिजरोल सरपंच मंगलसिंह जोजावत ने भी किसानों को जानकारी दी। मेले में विभिन्न खाद-बीज, कीटनाशक व कृषि यंत्र कम्पनियों ने प्रदर्शनी लगाकर प्रचार किया। इस मौके डिजिटल खेती पमाणा के अरविंद सुथार, कृषि वैज्ञानिक दिलीपकुमार, प्रकाश यादव, आशुसिंह गोदारा, नाहरसिंह देवड़ा, किशनाराम साहू, मावाराम चौधरी, प्रेमाराम लोमरोड़, जीवाराम जेलातरा, हमीराराम देवासी, पीराराम माली, हनुमान साऊ व लक्ष्मणराम चौधरी जैरोल सहित कई किसान मौजूद थे। मंच संचालन वैज्ञानिक डॉ. नेहा गहलोत ने किया। पर कोर्स अपडेट करने होंगे।