
बाजरे की खराब फसल साथ लेकर पहुंचे, जताया विरोध
सांचौर. क्षेत्र में बैमौसमी बरसात से खराब हुई बाजरे की फसल को लेकर किसानों ने शुक्रवार को भारतीय किसान संघ के बैनर तले उपखंड मुख्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया। धरने में किसान बरसात से तबाह हुई फसलों के साथ पहुंचे और प्रशासन को दुखड़ा सुनाया। किसानों ने कहा कि बारिश से उनका सबकुछ तबाह हो गया। खेतों में तैयार बाजरे की फसल खराब हो जाने से उनकी मेहनत पर पानी फिर गया। प्रशासन को कई बार अवगत करवाया गया, लेकिन अब तक किसी ने ध्यान तक नहीं दिया। किसानों आरोप लगाया कि एक तरफ किसान फसल नुकसान का खामियाजा भुगत रहे हैं, वहीं दूसरी ओर गिरदावरी की नकल के नाम पर पटवारी २०० से ३०० रुपए वसूल रहे हैं जो हर किसान के लिए महंगा साबित हो रहा है। प्रशासन को इसकी शिकायत करने के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। किसानों का कहना है कि अगर खराबे का सर्वे करवाकर जल्द ही मुआवजा नहीं दिया गया तो आंदोलन होगा। धरने को संबोधित करते हुए तहसील अध्यक्ष सवाराम पुरोहित ने कहा कि प्रशासन जानबूझकर इस मामले में लापरवाही बरत रहा है। उन्होंने जल्द ही सर्वे करवाकर किसानों का हक दिलाने की मांग की। किसान संघ के जिला उपाध्यक्ष छोगाराम चौधरी ने प्रशासनिक अधिकारियों को इस समय किसानों के साथ सहानुभूतिपूर्वक व्यवहार करने की बात कही। ताकि किसानों का मनोबल बना रहे। इस मौके पाबूराम, किशनलाल, खंगाराराम, हरीराराम, राणाराम, वनाराम, जगसीराम, पदमाराम, हरचंदराम, देवराज, किशनलाल, जूठसिंह, बाबूलाल, देवराज, हमीराराम, उदयसिंह, बाबूसिंह राव, जूठसिंह कारोला, चेनाराम, नगाराम व हुकमारामव कई किसान मौजूद थे।
ये रखी मांगें
किसानों ने धरना प्रदर्शन के बाद सांचौर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। जिसमें वर्ष २०१८ का स्वीकृत खरीफ फसल बीमा क्लेम दिलाने, बेमौसम बारिश से खराब फसलों का सर्वे कर मुआवजा दिलाने समेत अन्य समस्याओं के समाधान की मांग की।
Published on:
05 Oct 2019 10:16 am
बड़ी खबरें
View Allजालोर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
