
- ५ दिन से विद्यार्थियों को हो रही परेशानी, नहीं हो रहा समाधान
जसवंतपुरा. जिले के एक मात्र नवादय विद्यालय जसवंतपुरा में अध्ययनरत विद्यार्थियों को पिछले ५ दिन से विकट समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार विद्यालय के छात्रावास में फॉल्ट की वजह से बिजली आपूर्ति नहीं हो पा रही है। इन हालातों में विद्यार्थियों को बिना पंखें रात अंधेरे में काटनी पड़ रही है। एक तरफ इन हालातों में विद्यार्थियों का अध्ययनकार्य प्रभावित हो रहा है। वहीं दूसरी तरफ मच्छरों की अधिक तादाद के बीच इन विद्यार्थियों का नींद लेना भी दूभर हो गया है। फिलहाल विद्यार्थियों को रात के समय ग्राउंड में लगी लाइट की रोशनी में अध्ययन करना पड़ रहा है। ऐसे में विद्यार्थियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
असुविधा पर भड़के अभिभावक
जवाहर नवोदय विद्यालय में अभिभावक अपने बच्चों को मिलने के लिए गए तो वहां देखा नीलगिरी कनिष्ठ, उदयगिरि वरिष्ठ व शिवालिक हाऊस में बच्चे अंधेरे में बैठकर पढ़ाई कर रहे थे। वहीं लाइट नहीं होने के कारण ४ दिन से पानी भी नहीं आ रहा था। ऐसे में विद्यार्थी पानी की बाल्टी लेकर बाथरूम जाते दिखे। इस पर अभिभावकों ने इसके बारे में वाइस प्रिंसिपल अशोक कुमार जोशी से इस बारे में शिकायत की। उन्होंने बताया कि लाइन फॉल्ट है, जिससे दिक्कत हो रही है। उनका कहना था कि फॉल्ट की जांच चल रही है। फॉल्ट ठीक करने के बाद सप्लाई शुरू की जाएगी। इधर, समस्या के बारे में अभिभावकों ने प्राचार्य हरनाथ सिंह चारण को भी अवगत करवाया, लेकिन उन्होंने भी यही हवाला देते हुए कहा कि केबल नहीं मिल रही है। अभिभावकों का कहना था कि विद्यालय प्रशासन की अनदेखी व लापरवाही के चलते बच्चों का कोई भी ख्याल नहीं रखा जा रहा है
विद्यार्थियों ने बताई समस्या
जब अभिभावकों ने विद्यार्थी से पूछा कि लाइट कब से नहीं है तो विद्यार्थियों ने बताया कि बुधवार से लाइट नहीं है। फिलहाल कंपाउंड में एक लाइट शुरू रहती है, जिसके सहारे करीब 100 विद्यार्थी अध्ययन करते हैं।
इनका कहना
नवोदय की समस्या को लेकर अभिभावकों की शिकायत मिली थी, जिसको लेकर हमने प्राचार्य से बातचीत कर समस्या समाधान के लिए निर्देशित किया है।
- शैतान सिंह राजपुरोहित, तहसीलदार, जसवंतपुरा
Published on:
26 Aug 2019 12:42 pm
बड़ी खबरें
View Allजालोर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
