19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फिल्म स्टार आमिर खान इसलिए पहुंचे जालोर

- सवेरे जोधपुर से बाइ रोड आमिर खान फिल्ड प्रोडक्शन टीम के साथ पहुंचे भैंसवाड़ा, उसके बाद फिल्म शूटिंग लोकेशन को देखा

less than 1 minute read
Google source verification
- सवेरे जोधपुर से बाइ रोड आमिर खान फिल्ड प्रोडक्शन टीम के साथ पहुंचे भैंसवाड़ा, उसके बाद फिल्म शूटिंग लोकेशन को देखा

- सवेरे जोधपुर से बाइ रोड आमिर खान फिल्ड प्रोडक्शन टीम के साथ पहुंचे भैंसवाड़ा, उसके बाद फिल्म शूटिंग लोकेशन को देखा

- सवेरे जोधपुर से बाइ रोड आमिर खान फिल्ड प्रोडक्शन टीम के साथ पहुंचे भैंसवाड़ा, उसके बाद फिल्म शूटिंग लोकेशन को देखा
जालोर. अपनी आगामी फिल्म के लिए नई लोकेशन की तलाश में आमिर खान फिल्म प्रोडक्शन टीम के साथ शनिवार सवेरे जालोर जिले के आहोर क्षेत्र में रावला भैंसवाड़ा पहुंचे। शिव प्रतापसिंह भैंसवाड़ा ने बताया कि यहां से जानकारी जुटाने के बाद यह टीम जालोर जिले के सियाणा क्षेत्र में मेडा उपरला पहुंचे। उन्हें आगामी फिल्म के लिए पहाड़ी और धोरों का कॉम्बिनेशन चाहिए था, इस तरह की लॉकेशन यहां मिल रही थी। साथ ही चूंकि यह एरिया आबादी क्षेत्र में नहीं होने के साथ साथ शांत एरिया है तो पहले स्तर पर फिल्म प्रोडक्शन टीम को यह क्षेत्र खासा पसंद भी आया है। शिव प्रतापसिंह भैंसवाड़ा ने बताया कि आमिर खान ने पहले स्तर पर जालोर जिले की भौगोलिक स्थिति के बारे में जानकारी जुटाई और उससे काफी प्रभावित हुए। मेडा उपरला के अलावा आस पास के कई अन्य क्षेत्रों को भी टीम ने देखा। उसके बाद जालोर जिले में बाड़मेर से सटती सीमा में रमणिया काठाड़ी, भागवाव, धीरा और फूलण क्षेत्र भी टीम ने देखा। टीम के साथ शिवदत्तसिंह भैंसवाड़ा, प्रद्युम्नसिंह भंवरानी, अजात शत्रुसिंह राखी मौजूद रहे।
जालोर को मिल सकती है पहचान
जालोर ऐतिहासिक और धार्मिक नगरी है। अब तक यह क्षेत्र पर्यटन मानचित्र पर नहीं है। जबकि यहां ऐसे बहुत से क्षेत्र और स्थल है जो विशेष पहचान दिला सकते है। वहीं यह क्षेत्र फिल्म इंडस्ट्रीज को भी भविष्य में लुभा सकता है। पहले स्तर पर प्रोडक्शन टीम को क्षेत्र खासा पसंद आया है। ऐसे में यदि यहां फिल्म लोकेशन सेट हो जाती है जो जालोर को देशभर में इस क्षेत्र में भी पहचान मिल सकेगी।.