
पहले दिखाओ हौसलें की उड़ान, फिर भरेंगे आसमां में उड़ान
- सोशल प्राइड
जालोर. जिले की सीमा पर स्थित यह गांव, जो पंचायत मुख्यालय तक नहीं है। बच्चों के लिए स्कूल जाना केवल शिक्षा ग्रहण करने तक ही सीमित था, लेकिन अब ऐसा नहीं है। यहां के बच्चों में एक दूसरे से आगे जाने व टॉप करने की होड़ सी मची हुई है। इसलिए कि वे जितना टॉप करेंगे उतनी ही टॉप पर उड़ान भर सकेंगे। जी हां, ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए गांव के ही दानदाता मोहनलाल रताराम माली ने अनुठी पहल की है। उन्होंने शिक्षा क्षेत्र में बच्चों को टॉपर बनाने का बीड़ा उठाया है। वे चाहते हैं कि गांव की सरकारी स्कूल में पढऩे वाले बच्चे किसी से कम नहीं है। उन्हें बस हौसलें की उड़ान भरनी है। रायपुरिया स्थित आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रतिभाशाली छात्रों को आगे बढ़ाने के लिए वे चार दिन की हवाई यात्रा पर ले जा रहे हैं। उनकी शर्त यही है कि जो बच्चा अपनी कक्षा में टॉप करेगा वो इस उड़ान का हकदार है। बस इसके बाद छात्रों में शुरू हुई पढ़ाई की स्वच्छ प्रतियोगिता। इस सत्र में स्कूल के टॉपर 19 बच्चे व विद्यालयीय स्टाफ के चार लोग जल्द ही हवाई यात्रा पर मुम्बई रवाना होंगे, जिसकी तैयारी शुरू हो चुकी है। यात्रा 28 अगस्त से एक सितम्बर तक रहेगी। इसके लिए दानदाता मोहनलाल माली ने मुम्बई से टिकिट भी विद्यालय में भेज दिए हैं। गांव से अहमदाबाद तक सड़क मार्ग तथा वहां से मुम्बई तक हवाई यात्रा की जाएगी।
बच्चों को प्रेरणा मिलनी चाहिए
स्कूल के अध्यापक राजेंद्रसिंह इस अनुठी पहल के प्रेरक हैं। वे बताते हैं कि गांवों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। बच्चों को प्रेरणा मिलनी चाहिए। गांव के कई होनहार बच्चों को तराशने एवं आगे बढ़ाने का विचार आया। इस दिशा में चर्चा चली तो गांव के दानदाता ने भी सहमति जताई। इसके बाद योजना को मूर्त रूप दिया गया। दानदाता खुद इस योजना से प्रफुल्लित है।
ताकि निरंतर टॉपर ही बना रहे
गांव की इस स्कूल में अनुठी तरह की यह योजना गत वर्ष शुरू की गई थी, लेकिन तब दसवीं व बारहवीं के टॉपर बच्चों को ही हवाई यात्रा करवाई गई। इस बार दूसरे ही वर्ष बच्चों की संख्या बढ़ा दी है। इसमें कक्षा पांचवीं से बारहवीं तक के टॉपर, जिसमें प्रथम व द्वितीय आने वाले छात्रों को शामिल किया है। इसका उद्देश्य यह है कि छात्र छोटी कक्षा से ही निरंतर टॉपर बना रहा।
पूरा हो रहा बच्चों का सपना
शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सरकारी स्तर पर लेपटॉप, साइकिल वितरण समेत अन्य कई योजनाएं संचालित है, लेकिन हवाई यात्रा व तीन दिवसीय मुम्बई भ्रमण करवाने वाली यह योजना बच्चों को आकर्षित कर रही है। १२वीं कक्षा के छात्र विविध भारती ने बताया कि टीवी व फिल्मों में मुम्बई का नाम सुनकर देखने की चाह थी। हवाई यात्रा का भी सपना था, जो अब पूरा होगा। अभिभावक इन्द्रभारती गोस्वामी ने इस पहल की सराहना की।
योजना सार्थक हो रही है...
मैं इस स्कूल में अध्ययन कर चुका हूं। अब मुम्बई में व्यवसायरत हूं। गांव एवं स्कूल के लिए कुछ करने की इच्छा थी। शिक्षा क्षेत्र में गांव का नाम रोशन करने की योजना सामने आई तो झट से हां की दिया। बच्चे अब अपनी कक्षा में टॉपर करने के लिए एक-दूसरे से प्रतिस्पद्र्धा करते हैं। बच्चों का हौसला देखकर लगता है योजना सार्थक हो रही है।
- मोहनलाल रताराम माली,रायपुरिया-मुम्बई
Published on:
07 Aug 2018 11:57 am
बड़ी खबरें
View Allजालोर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
