
Post viral on wats app masenger
सांचौर. उपखंड अधिकारी मुरारीलाल शर्मा की ओर से पिछले दो दिन से सोशल मीडिया पर डाली जा रही पोस्ट से विवाद पैदा हो गया है। वहीं वकीलों का एक गु्रप भी इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर एसडीएम के खिलाफ पोस्ट वायरल कर रहा है। इसको लेकर उपखंड अधिकारी ने पुलिस थाने मेंं प्रकरण भी दर्ज करवाया है। इसके बाद से यह मामला सुलझने के बजाय उलझता जा रहा है। एसडीएम शर्मा व एडवोकेट सदराम बिश्नोई के बीच विवाद बढ़ जाने से एसडीएम ने जहां थाने में राजकार्य में बाधा का प्रकरण दर्ज करवाया है, वहीं इसके बाद अब उनकी पत्नी ने एडवाकेट बिश्नोई के खिलाफ धमकी देने का आरोप लगाते हुए सांचौर पुलिस थाने में प्रकरण दर्ज करवाया है। लम्बे समय से चल रहे इस मनमुटाव को लेकर यह विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसके अलावा एसडीएम ने उनके खिलाफ स्थानीय न्यायालय में लापरवाह अधिकारी घोषित करने का झूठा इस्तगासा लगाने का भी आरोप लगाया है। गौरतलब है कि इससे पूर्व एडवोकेट इब्राहिम शाह के खिलाफ भी एसडीएम शर्मा ने सोशल मीडिया पर झूठी अपवाह फैलाकर बदनाम करने का प्रकरण दर्ज करवाया था। इस विवाद को लेकर पिछले दो माह में एसडीएम की ओर से तीन प्रकरण थाने में दर्ज करवाए जा चुके हैं। पुलिस ने अभी तक किसी भी मामले में कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई है।
केस-1
एसडीएम शर्मा ने सोशल मीडिया पर बदनामी के लिए झूठी पोस्ट वायरल करने के मामले में एडवोकेट इब्राहिम शाह के खिलाफ 14 दिसम्बर को स्थानीय पुलिस थाने में मानहानि का प्रकरण दर्ज करवाया था।
केस-2
गत 24 जनवरी को चितलवाना उपखंड मुख्यालय स्थित कार्यालय पर कार्य करते समय एसडीएम ने राजकार्य में बाधा को लेकर एडवोकेट सदराम बिश्नोई व पुरुषोत्तम राजपुरोहित के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया।
केस-3
एसडीएम शर्मा की पत्नी सुनीता शर्मा की ओर गत 24जनवरी को सांचौर थाने में सदाराम बिश्नोई के खिलाफ धमकी देने व परिवार को खतरा होने की बात कहते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई। जिस पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की।
सोशल मीडिया पर चली बहस
एसडीएम शर्मा की ओर से इस मुद्दे को लेकर 'कानून का कोई भय नहीं, अपराध करके सोशल मीडिया पर प्रचारित करने का दुस्साहसÓ व 'अब तो मुझे लापरवाह अधिकारी घोषित करने हेतू न्यायालय में दावा भी पेश हो गया है...Ó की पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल की गई। जिस पर जयकिशन खिलेरी ने '१९९७ से काम के बाद अभी तक किसी ने पीठ नहीं थपथपाई...Ó, 'चापलूसी कर लो और ईनाम पा लो...Ó, 'न्यायालय परिसर में बैठे कुछ लोग जो बाहर से काले वस्त्र पहने, अन्दर से वैसा ही दिल लिए...Ó पोस्ट वायरल की। इसी तरह गणपत बिश्नोई ने 'असामाजिक तत्व ऐसे लोग जिनका घर बुरे कार्यों से बहुत अच्छा चले, वे लोग तो आड़े आएंगे ही, पर जीत सत्य की होगी...Ó, श्रवण मांजू ने लिखा 'अगर आप ईमानदार अफसर चाहते हैं तो आपका बाजार एशोसिएशन पूरा सहयोग करेगा...Ó। वहीं सदराम बिश्नोई ने पोस्ट कर लिखा कि 'कथित ईमानदार कहने वाले नेता अब नेतागिरी करने लगे हैं, जिसमें कुछ वकीलों को फायदा पहुंचाते हैं, वहीं एसडीओ साहब की वजह से वकीलो में फाड़ हुई...Ó पोस्ट वायरल की।
यह है विवाद की जड़
एसडीएम शर्मा की ओर से सांचौर में कार्यभार ग्रहण करने के बाद से कोई भी शहरवासी या पीडि़त उनके कार्यालय में जाकर सीधे मिले सकता है। वहीं स्वच्छता को लेकर प्रत्येक रविवार को उनकी ओर से चलाए जा रहे श्रमदान अभियान को लेकर अधिवक्ताओं व उपखंड अधिकारी के बीच मतभेद पैदा हो गए थे। इसके बाद से यह विवाद बढ़ता जा रहा है।
इनका कहना है...
मेरी पत्नी को भी सदराम बिश्नोई ने धमकी दी है। परिवार के साथ किसी प्रकार की अनहोनी नहीं हो, इसको लेकर सांचौर थाने में प्रकरण दर्ज करवाया गया है। पुलिस को इस मामले में कार्रवाई करनी चाहिए। वहीं आरोपी ने मेरे साथ चितलवाना में भी बदसलूकी कर राजकार्य में बाधा पहुंचाई है। जिसका प्रकरण भी दर्ज करवाया है।
- मुरारीलाल शर्मा, एसडीएम, सांचौर
मेरे खिलाफ दर्ज करवाए गए सभी आरोप झूठे हैं। मैंने किसी प्रकार की कोई धमकी नहीं दी है। इस प्रकार के झूठे प्रकरण दर्ज करवाना ठीक नहीं है। धमकी की बात तो दूर मैंने उनको देखा तक नहीं है।
- सदराम बिश्नोई, अधिवक्ता, सांचौर
Published on:
28 Jan 2018 11:07 am
बड़ी खबरें
View Allजालोर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
