
- आहोर पैकेज-4 में शामिल, लेकिन बाइपास नहीं, चूंकि नेशनल हाइवे-स्टेट हाइवे का जंक्शन इसलिए बनेगा फ्लाइओवर
रिपोर्ट: खुशालसिंह भाटी
फैक्ट फाइल
800 मीटर बनेगा यह ब्रिज
7 बाइपास व आहोर का सिटी पोर्शन शामिल
556 करोड़ रुपए व्यय होंगे इन कार्यों पर
41.55 किमी लंबाई है इन 8 प्रोजेक्ट की कुल
जालोर. आहोर शहर में जिले का पहला फ्लाइओवर का निर्माण होगा। इसकी स्वीकृति नेशनल हाइवे 325 के पैकेज-4 के तहत स्वीकृत 7 बाइपास के साथ हुई है। जिसके तहत आहोर टाउन पोर्शन में ट्रेफिक रिलिफ के लिए यह कार्य किया जाएगा। इसके लिए लगभग 800 मीटर लंबा फ्लाइओवर ब्रिज बनने वाला है। यह ब्रिज माधोपुरा बाइपास से शुरु होकर आहोर कस्बे की तरफ उतरेगा। इस ब्रिज में पीडब्ल्यूडी कार्यालय के पास जोधपुर मार्ग की तरफ एक अंडर पास भी बनेगा। चूंकि यह हिस्सा नेशनल हाइवे का हिस्सा है और कस्बे में 1200 मीटर सीसी रोड स्पॉट इंप्रूवमेंट स्कीम में बनी थी तो इसे भी एनएच के मानक के अनुरूप तैयार करने की कड़ी में यह स्वीकृति जारी की गई है।
ब्रिज के साथ सेफ्टी रेलिंग
जालोर की तरफ से आने वाला वाहन चालक जो पाली, जयपुर की तरफ जाना चाहता है, वह इस ब्रिज से सीधे ही निकल जाएगा। वहीं आहोर कस्बे में प्रवेश करने वाला और जोधपुर की तरफ जाने वाला वाहन चालक सर्विस रोड का उपयोग कर सकेगा। इस मार्ग के दोनों तरफ 7-7 मीटर की सर्विस रोड और उसके पास सेफ्टी रेलिंग बनेगी। ताकि ट्रेफिक प्रभावित हीं हो और संभावित हादसों को रोका जा सके।
गफलत: टाउन बाइपास को लेकर
पूर्व में आहोर कस्बे में पैकेज-4 के तहत ही एक बाइपास प्रस्तावित था, लेकिन उसकी लंबाई 9 किमी अतिरिक्त थी। जिसको मंत्रालय ने फिजिबल नहीं मानते हुए कैंसिल कर दिया था। अब पैकेज-4 की घोषणा में नेशनल हाइवे-325 में 7 बाइपास घोषित किए, जिसमें आहोर टाउन पोर्शन की जगह उसे भी इन 7 बाइपास के रूप में घोषित कर दिया। जिससे क्षेत्रवासियों में कुछ हद तक गफलत की स्थिति बनी है। हालांकि यह बाइपास नहीं, बल्कि टाउन पोर्शन डवलपमेंट का प्रोजेक्ट है, जिसमें फ्लाइओवर बनना है।
पैकेज-4 में ये प्रोजेक्ट शामिल
- आसोतरा ब्रह्मधाम के पास बाइपास बनेगा
- मोकलसर में भी ट्रेफिक रिलिफ के लिए बाइपास बनेगा
- सिवाना में भी भविष्य की जरुरत को देखते हुए बाइपास बनेगा।
- काठाड़ी में क्रॉसिंग-24 आरओबी के लिए रिएलाइनमेंट
- बिशनगढ़ में क्रॉसिंग-32 पर आरओबी के लिए एलाइनमेंट
- जालोर में सी-44 पर आरओबी और बाइपास का कार्य
- दुजाना (पाली) में बाइपास का निर्माण कार्य
- आहोर में नेशनल हाइवे पोर्शन का डवलपमेंट का कार्य
इधर, आहोर विधायक ने जताया विरोध
इस स्वीकृति के बाद आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने प्रोजेक्ट पर विरोध जताया है। साथ ही सडक़ परिवहन मंत्री नितिन गडकऱी को पत्र लिखा है, जिसमें इस कार्य को रुकवाने के साथ आहोर के लिए अलग से बाइपास निर्माण की मांग की है। पत्र में तर्क है कि इस कार्य से आहोर का बाजार और व्यवसाय प्रभावित होगा। हालांकि एनएच के अधिकारियों का कहना है कि इससे मार्केट प्रभावित नहीं होगा, बल्कि ट्रेफिक व्यवस्था सुधरेगी और भविष्य में अन्य डवलपमेंट के कार्य भी हो सकेंगे।
Published on:
11 Jul 2022 08:37 pm
बड़ी खबरें
View Allजालोर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
