
Panther's rotten carcass found, nails and teeth missing
करीब दस दिन पुराना है शव, किया अंतिम संस्कार
भाद्राजून. भाद्राजून गांव के दाता मामाजी मंदिर के निकट कच्चे मार्ग पर बुधवार को एक तेन्दुए का करीब दस दिन पुराना शव मिला। उसके पैरों के आगे-पीछे के पंजे के नाखून सहित गायब थे।
ग्रामीणों की जानकारी के अनुसार प्रथम दृष्टा बाहर कॉलोनी स्थित नरेगा कार्य के लिए निकली महिलाओं ने देखा। जिसकी सूचना पूर्व सरपंच कर्णवीरसिंह जोधा को मिलने पर वन विभाग चौकी भाद्राजून समेत अधिकारियों को जानकारी दी। इस पर प्रशासनिक अधिकारी, जालोर से वन विभाग व पशु चिकित्सा विभाग की टीम मौके पर पहुंची तथा मामले की जांच की। पशु चिकित्सा टीम पोस्टमार्टम किया गया। जांच के बाद वन विभाग, पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में इसका अंतिम संस्कार कर दिया। एसडीएम प्रशांत शर्मा, नायब तहसीलदार लालाराम, सरपंच संतोष कंवर, थानाधिकारी गीता चौधरी, एएसआई तेजाराम, कांस्टेबल अजयपाल सिंह व मानमहेन्द्रसिंह, वन विभाग के पूराराम, नाकाप्रभारी मदनसिंह जोधा समेत कई लोग मौजूद रहे। (painther death in forest rajasthan)
पैंथर की हत्या का अंदेशा
पूर्व सरपंच कर्णवीरसिंह ने बताया कि सुबह 9 बजे मामाजी मंदिर के निकट एक नाले में पैंथर का शव दिखा। उसके पैर व अन्य भाग कटे हुए थे। वही मुंह से सभी दांत भी गायब थे। जिस पर अधिकारियों को सूचना दी। पोस्टमार्टम के बाद उसका अंतिम संस्कार किया गया। ऐसा लग रहा है कि पैंथर को मार कर यहां डाला गया हैं। (national forest park )
ज्यादा रक्त बहने से मौत
पशु चिकित्सक डॉ. रोशनलाल ने बताया कि शव करीब 10 दिन पुराना होने से सड़ गया था। मौत के क्या कारण स्पष्ट नहीं है। मुख्य कारण ज्यादा रक्त बहने से होना सामने आ रहा है। (rajasthan forest century range )
Published on:
24 Oct 2019 10:56 am
बड़ी खबरें
View Allजालोर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
