15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

परवान पर रहा गेर महोत्सव, देर रात तक गेरियों ने दी प्रस्तुति

आज आएगी बाड़मेर जिले के बामसीन की गेर पार्टी

2 min read
Google source verification
Ger Festival in Jalore

Ger Festival in Jalore

जालोर. भक्त प्रहलाद चौक में भक्त प्रहलाद उत्सव सेवा समिति के तत्वावधान में चल रहे पांच दिवसीय गेर महोत्सव के तहत सोमवार को स्थानीय व बावड़ी के गेर नर्तकों ने प्रस्तुति दी। दोपहर व रात के समय होने वाले इस गेर नृत्य को देखने के लिए शहरवासियों सहित आस पास के ग्रामीण इलाकों से भी लोग पहुंचे। इस दौरान गेर नर्तकों ने देर रात तक मनमोहक प्रस्तुतियां दी। कलाकारों का दर्शकों ने तालियां बजाकर उत्साहवर्धन किया। भक्त प्रहलाद उत्सव सेवा समिति के प्रवक्ता अम्बालाल माली ने बताया कि बुधवार को बामसीन (बाड़मेर) के गेर नर्तकों की ओर से प्रस्तुति दी जाएगी। माली ने बताया कि मंगलवार दोपहर 2 बजे सुगालिया जोधा के गेर नर्तकों ने शानदार नृत्य की प्रस्तुति देकर सभी का मन मोहा। साथ ही समदड़ी के हास्य कलाकार मदन प्रजापत ने सेठ व अलग-अलग तरह के स्वांग रच कर दर्शकों को लोटपोट किया। इसी तरह जालोर के गेरियों ने भी नृत्य किया। इस अवसर पर समिति सदस्य सादुलाराम घांची, खसाराम माली, जुहारपुरी, रमेशकुमार गेहलोत, मक्सा मेवाड़ा, छोगालाल माली, सोनारामजी घांची, गमनाराम माली, बाबूलाल माली, प्रहलादाराम माली, मोहनलाल घांची, निहालाराम घांची, चतराराम घांची, अजाराम माली व लक्ष्मण घांची समेत काफी संख्या में महिला-पुरुष मौजूद रहे।
क्षेत्र के गांवों में मची गेर की धूम
आहोर. कस्बे समेत क्षेत्र के गांवों में होली पर्व को लेकर इन दिनों गेर नृत्य परवान पर है। प्रतिदिन गेर नृत्य कार्यक्रम में लोक संस्कृति की छटा बिखर रही है। लोग गेर की मस्ती में डूबे हुए है। गेर नृत्य देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है। होली पर्व के तहत कस्बे समेत क्षेत्र के गांवों में इन दिनों गेर नृत्य की धूम परवान चढ़ी हुई है। कस्बे में सोमवार शाम को चांदरा माता चौक में गेर नृत्य का आयोजन हुआ। इस मौके पर कस्बेवासियों ने परंपरागत वेशभूषा में चंग व ढोल की थाप एवं थाली की झनकार पर गेर नृत्य किया। लोगों ने देर शाम तक गैर नृत्य का लुत्फ उठाया। कार्यक्रम के दौरान कस्बेवासियों ने चांदरा माता मंदिर में धोक लगाकर खुशहाली की कामना की। क्षेत्र के गांवों में भी गेर नृत्य की धूम मची हुई है।