
Gochar land in Hadecha
हाड़ेचा. कस्बे की गोचर व सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने को लेकर चितलवाना तहसीलदार ने आदेश जारी किए हैं। जिसके तहत पूर्व में चिह्नित अतिक्रमण 16 जनवरी को हटाए जाएंगे। चितलवाना तहसीलदार रणछोड़लाल सोलंकी ने कार्यालय आदेश जारी कर एसपी जालोर से 100 पुलिसकर्मियों के साथ 20 महिला पुलिस जाब्ते की मांग की है। गौरतलब है कि वर्ष2016 में कस्बे की गोचर व सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने तहसीलदार व एसडीएम को ज्ञापन दिया था। इस पर प्रशासन ने 29 दिसम्बर को कार्रवाई का दिन तय कर अतिक्रमण हटाने के लिए पुलिस जाब्ता मांगा था, लेकिन पुलिस जाब्ता नहीं मिलने पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाईनहीं हो पाई थी। ऐसे में एक साल के बाद वर्तमान तहसीलदार ने कलक्टर, एसपी, सांचौर एसडीएम व सांचौर वृत्ताधिकारी को सूचित कर पुलिस जाब्ते के साथ ग्राम पंचायत को संसाधन उपलब्ध करवाने की मांग की है।
163 अतिक्रमियों को दिए थे नोटिस
ग्रामीणों की मांग पर चितलवाना तहसीलदार की ओर से वर्ष 2016 में तत्कालीन भूनिरीक्षक अमिनखां व पटवारी भूपेश पुरोहित से सर्वे करवा कर १६३ अतिक्रमियों को नोटिस दिए थे, लेकिन एक साल तक कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई।ऐसे में अब वर्तमान चितलवाना तहसीलदार ने गत 2 जनवरी को कलक्टर, एएसपी, बीडीओ, ग्राम पंचायत सरपंच व सचिव को पत्र भेजकर पुलिस जाब्ते के साथ संसाधन की मांग की है।
इनका कहना है...
तत्कालीन तहसीलदार की ओर से 29 दिसम्बर २०16 को अतिक्रमण हटवाने की कार्रवाई अमल में लाई गई थी, लेकिन तहसीलदार के सेवानिवृत्त होने पर कार्रवाई नहीं हो सकी। ऐसे में हमें भी सूचित कर कार्रवाई के लिए कहा गया है।
-भूपेश पुरोहित, पटवारी, हाड़ेचा
प्रशासन की ओर से ग्राम पंचायत सरपंच व सचिव के नाम से पत्र दिया गया है। जिसमें राजस्व विभाग की ओर से अतिक्रमण हटवाने के लिए 16 तारीख को मौके पर मौजूद रहने की बात कही गई है।
-करणसिंह राजपूत, सरपंच, हाड़ेचा
पूर्व में यह कार्रवाई की जानी थी, लेकिन किसी कारणवश नहीं हो पाई थी। अब पुलिस प्रशसन से जाब्ता मांगकर हाड़ेचा में 16 जनवरी को अतिक्रमण हटवाया जाएगा। इसके लिए पंचायतीराज व पुलिस विभाग के साथ ही उच्चाधिकारियों को पत्र भेजकर अवगत करवाया गया है।
-रणछोड़लाल सोलंकी, तहसीलदार, चितलवाना
Published on:
05 Jan 2018 12:39 pm
बड़ी खबरें
View Allजालोर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
