7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भावों में 10 रुपए अंतर का अंतर, बंद होने के कगार पर गुजरात सीमा के पेट्रोल पंप

पेट्रोल व डीजल के बढ़ते दामों के बीच जालोर जिले के गुजरात प्रांत की सीमा के पेट्रोल पंप बंद होने की स्थित में है। गुजरात के मुकाबले राजस्थान में ईंधन पर वेट ज्यादा होने की वजह से यहां के मुकाबले गुजरात में ईंधन सस्ता सुलभ होता है। ऐसे में गुजरात के बोर्डर पर स्थित राजस्थान के पेट्रोल पंप संचालकों को रोजाना हजारों रुपए का घाटा हो रहा है।

2 min read
Google source verification
भावों में 10 रुपए अंतर का अंतर, बंद होने के कगार पर गुजरात सीमा के पेट्रोल पंप

बडग़ाव. कस्बे के निकट राजस्थान की अंतिम सीमा पर सूना पड़ा पेट्रोल पंप।

भीनमाल. पेट्रोल व डीजल के बढ़ते दामों के बीच जालोर जिले के गुजरात प्रांत की सीमा के पेट्रोल पंप बंद होने की स्थित में है। गुजरात के मुकाबले राजस्थान में ईंधन पर वेट ज्यादा होने की वजह से यहां के मुकाबले गुजरात में ईंधन सस्ता सुलभ होता है। ऐसे में गुजरात के बोर्डर पर स्थित राजस्थान के पेट्रोल पंप संचालकों को रोजाना हजारों रुपए का घाटा हो रहा है। इन पेट्रोल पंपों पर भूले-भटके ही वाहन चालक ईंधन डलवाने के लिए पहुंचते हैं। सीमावर्ती ग्रामीण क्षेत्र के लोग वाहन में पेट्रोल व डीजल डलवाने के लिए गुजरात के पेट्रोल पंप पहुंचते हैं। राजस्थान में पेट्रोल के प्रति लीटर 99.19 रुपए दाम है। वहीं गुजरात में 89.21 रुपए हैं। वहीं यहां डीजल 91.31 रुपए प्रति लीटर है, तो गुजरात में 88.28 रुपए है। पेट्रोल पर तो 10 रुपए तक का अंतर है। इन हालात में सांचौर-थराद रोड, धानेरा रोड व रानीवाड़ा-मण्डार रोड पर स्थित राजस्थान के पेट्रोल पंप बंद होने की स्थिति में है। गुजरात सीमा पर रानीवाड़ा-मण्डार रोड व संाचौर क्षेत्र के पेट्रोल पंपों की बिक्री 80 फीसदी तक गिर गई है। यहां पर पेट्रोल करीब 100 रुपए लीटर है।
पेट्रोल पर 36, डीजल पर 26 फीसदी कर
राजस्थान में ईंधन पर अधिक वेट होने से गुजरात के मुकाबले यहां पेट्रोल व डीजल महंगा है। गुजरात में पेट्रोल के दाम करीब 10 रुपए व डीजल के दाम 3 रुपए कम है। राजस्थान में पेट्रोल पर 36 फीसदी टैक्स है, तो डीजल पर 26 फीसदी टैक्स है। अधिक टैक्स होने से यहां के पेट्रोल पंप गुजरात के मुकाबले बिक्री में पिछड़ रहे हैं। पेट्रोल पंप संचालकों का कहना है कि सीमा पर स्थित होने से बिक्री गिर गई है। पंप चलाने का खर्च भी नहीं निकल पा रहा है।
कालाबाजारी भी हो रही
गुजरात में पेट्रोल व डीजल के दाम कम होने से सीमावर्ती ग्रामीण क्षेत्र में ईंधन की कालाबाजारी भी होती है। लोग गुजरात से चोरी छिपे डीजल व पेट्रोल लाकर ग्रामीण क्षेत्र में राज्य की दर पर बेचते हैं।
सस्ता मिलता है ईंधन
राजस्थान के मुकाबले गुजरात में ईंधन सस्ता मिलता है। ऐसे में यहां ग्रामीण क्षेत्र के लोग वाहन में ईंधन डलवाने के गुजरात के पेट्रोल पंपों पर जाते हैं। वहां पेट्रोल दस व डीजल 3 रुपए सस्ता है।
- चंदुलाल, ग्रामीण
80 फीसदी गिरी बिक्री
बडग़ांव क्षेत्र गुजरात की सीमा पर स्थित है। गुजरात में पेट्रोल व डीजल के दाम कम होने से यहां के पेट्रोल पंपों पर 80 फीसदी की बिक्री गिर गई है। पेट्रोल पंप संचालन का खर्च भी नहीं जुट पाता है। पहले 8 हजार लीटर रोजाना बिक्री होती थी, वहीं अब 1000 लीटर बिक्री हो रही है।
- मोहनाल पोटलिया, पेट्रोप संचालक-बडग़ांव