25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हाड़ेचा: यहां चहेतों को दे दिया अनुचित लाभ, अब भुगतेंगे परिणाम

हाड़ेचा क्षेत्र में बाढ़ के नुकसान में सर्वे में भारी गड़बडिय़ा

2 min read
Google source verification
jalorenews

हाड़ेचा क्षेत्र में बाढ़ के नुकसान में सर्वे में भारी गड़बडिय़ा

हाड़ेचा. क्षेत्र के बावरला ग्राम पंचायत में अतिवृष्टि और बाढ़ के दौरान घरों में हुए नुकसान के सर्वे में अनियमितता के बारे में राजस्थान पत्रिका में समाचार प्रकाशित होने पर विकास अधिकारी ने इस प्रकरण की जांच शुरू की। राजस्थान पत्रिका ने 14 मार्च के अंक में बाढ़ में नुकसान के सर्वे में चेहतों को लाभ शीर्षक से समाचार प्रकाशित कर सर्वे में गड़बड़ी के बारे में बताया गया था। समाचार प्रकाशित होने के बाद सांचौर उपखण्ड अधिकारी ने विकास अधिकारी रामाअवतार शार्मा, कार्यवाहक नायब तहसीलदार जगमालाराम विश्रोई व तुलसाराम की टीम भेजकर सर्वे करवाया।ग्रामीणों की मांग पर टीम ने महज 15 घरों का ही सर्वे किया। जिसमें प्राथमिक तौर पर कई अनियमितता पाई गई। जांच कमेटी की ओर से बावरला ग्राम पंचायत के डडूसन गांव में सर्वे करने के दौरान यह मामला सामने आया कि बाढ़ के दौरान जिनके खेतों में बने घर पानी में बह गये थे, जिनके परिवार दूसरे गांवों में रहने को मजबूर थे। ऐसे परिवारों का अनुदान की लिस्ट में नाम ही गायब था।
दो गांवों की हुई जांच
जांच कमेटी में सांचौर विकास अधिकारी रामाअवतार शार्मा, नायब तहसीलदार जगमालाराम विश्रोई सहित टीम की ओर से डडूसन व शिवनगर गांव की प्राथमिक जांच कर दी गई है। जांच कमेटी ने बताया कि दो गांवों में ऐसे परिवारों की ओर से नुकसान कम होने पर भी नुकसान ज्यादा बताने के साथ ही हाड़ेचा के राशनकार्डधारी परिवारों को मुआवजा देने का मामला सामने आया है। वहीं बावरला, विष्णुनगर, सहित अन्य राजस्व गांवों की दो दिनों में जांच पूर्ण कर उपखण्ड अधिकारी को सौंपी जाएगी।
जो धरने पर बैठे थे, उनके नाम हटाने का आरोप
ऐसे कई परिवार जो बाढ़ के दौरान घरों से पानी निकालने की मांग को लेकर सांचौर उपखण्ड कार्यालय के आगे विधायक सुखराम विश्रोई के साथ धरने पर बैंठे थे। ऐसे परिवारों ने सर्वे टीम की ओर से जानबूझ कर सर्वे लिस्ट में नाम नहीं लिखने का आरोप लगाया।
जांच जारी है
&बावरला ग्राम पंचायत में सर्वे में भेदभाव को लेकर ग्रामीणों की शिकायत पर सर्वे में भेदभाव को लेकर जांच शिवनगर व डडूसन गांव की हो गई है। वहीं अन्य गांवों में जल्द ही जांच कर दी जाएगी। जांच के दौरान काफी अनियमितताएं मिली है।
-जगमालाराम विश्रोई, नायब तहसीलदार
मिली अनियमितता
&बाढ़ के मुआवजे के सर्वे में बावरला ग्राम पंचायत में ग्रामीणों को मुआवजा देने के मामले में प्राथमिक जांच में कई अनियमितता मिली है। जांच जारी है। एक-दो दिन में रिपोर्ट उपखण्ड अधिकारी को सौंप देंगे।
-रामाअवतार शर्मा, बीडीओ, सांचौर