
राशि से 31 मार्च २०17 तक आवास का निर्माण कार्य पूरा करना था,
हाड़ेचा. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत वर्ष २०१६-१७ के बीपीएल व अन्य लाभार्थियों को मिलने वाली राशि से 31 मार्च २०17 तक आवास का निर्माण कार्य पूरा करना था, लेकिन बाढ़ के चलते सरकार की ओर से दिया गया यह लक्ष्य इस अवधि में पूरा नहीं हो पाया। ऐसे में इन परिवारों को अब 31 मार्च २०18 तक का समय देकर कार्य पूरा करने की हिदायत दी जा रही है। इसके बावजूद चितलवाना पंचायत समिति की जानवी ग्राम पंचायत में कई आवास अभी भी अधूरे पड़े हैं। ऐसे में सांचौर पंचायत समिति के पीईईओ ने मौके पर पहुंचकर कार्य पूर्ण नहीं करने वाले लाभार्थी परिवारों को एक बार फिर नोटिस देकर कार्य तय समय में पूरा करने की हिदायत दी है। तय अवधि के बाद भी कार्य पूरा नहीं करने वाले लाभार्थियों के खिलाफ ग्राम पंचायत मामला दर्ज करवाकर कार्रवाई करेगी। गौरतलब है कि सरकार की ओर से लाभार्थी परिवारों को छत सहित पक्का निर्माण कराने के लिए डेढ़ लाख रुपए की सहायता राशि आवंटित की थी। मगर अभी भी लाभार्थी ये निर्माण पूरा नहीं करवा रहे हैं। इधर, पंचायत समिति के पीईईओ मांसीगाराम सोलंकी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी परिवारों की ओर से बनवाए गए टीन शेड वाले भवनों की जगह सरकार के सर्कुलर के अनुसार छत बनाने की हिदायत दी गई है। वहीं कार्य जल्द पूर्ण नहीं करने वाले परिवारों को नोटिस देकर जवाब मांगा गया है। वहीं जांच कमेटी की ओर से भवन बनाने के बाद भी किश्त जमा नहीं होने वाले परिवारों की समस्याओं का समाधान किया गया।
दुविधा में लाभार्थी
पीएम आवास योजना के तहत लाभार्थियों को राशि आवंटित करने के बाद एक साल में निर्माण पूरा करने का समय दिया गया था, लेकिन पिछले साल आई बाढ़ के चलते वे निर्माण पूरा नहीं करवा पाए। इसके बाद यह समय सीमा बढ़ाकर ३१ मार्च २०१८ तक की गई। मगर सुप्रीम कोर्ट की ओर से बजरी खनन पर रोक लगाने के बाद लाभार्थियों की मुसीबतें और बढ़ गई। एक तरफ सरकार निर्माण पूरा करने का दबाव बना रही है तो दूसरी ओर बजरी खनन पर रोक का फरमान निर्माण में बाधा बन रहा है। जिससे वे दुविधा में पड़े हुए हैं।
लोगों को दी जानकारी..
सांचौर पंचायत प्रसार अधिकारी सोलंकी ने सचिव शैतान विश्रोई, पंचायत सहायत डूंगराराम, राजूसिंह व प्रेरक नरसीराम सुथार की टीम गठित कर लोगों से घर-घर जाकर समझाइश की। वहीं निर्माण शुरू नहीं करने वाले परिवारों को हिदायत दी।
यह है जानवी ग्राम पंचायत की स्थिति
सत्र 2016-17 2018-19
कुल स्वीकृत 45 33
प्रथम किश्त 45 30
प्रथम बकाया 01 03
द्वितीय किश्त 43 23
द्वितीय बकाया 03 10
तृतीय किश्त 09 01
तृतीय बकाया 37 29
इनका कहना है...
&प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत एक साल में निर्माण पूरा करने की समय सीमा तय की गई थी, लेकिन बाढ़ की स्थिति के चलते सरकार की ओर से लाभार्थियों को 31 मार्च २०18 तक का समय दिया गया है। जानवी ग्राम पंचायत में केवल 12 आवास ही पूर्ण हैं। शेषपरिवारों को नोटिस देकर कार्य जल्द पूर्ण करने को कहा है।
-मांसीगाराम सोलंकी, पंचायत प्रसार अधिकारी, सांचौर्र
Published on:
19 Mar 2018 10:11 am
बड़ी खबरें
View Allजालोर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
