
Weather Update
जालोर। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार राजस्थान राज्य के ऊपर बना परिसंचरण तंत्र आज दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान के ऊपर स्थित है। एक और नया परिसंचरण तंत्र बंगाल की खाड़ी में बना हुआ है। मंगलवार को जोधपुर-बीकानेर संभाग के कुछ भागों में आज भी बादल छाए रहने और रुक-रुक कर हल्के से मध्यम बारिश जारी रहने की सम्भावना है। जोधपुर, बीकानेर संभाग के ज्यादातर इलाकों में 20 सितंबर से बारिश की गतिविधियों में कमी होगी। इसके बाद आगामी दिनों में केवल छुटपुट स्थानों पर हल्की मध्यम बारिश की संभावना है।
पूर्वी राजस्थान के ज्यादातर भागों में आगामी दो-तीन दिन बारिश की गतिविधियों में कमी होगी। दिनांक 22 सितंबर से पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर, भरतपुर व जयपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की गतिविधियां पुनः शुरू होने की संभावना है। सितंबर के आखिरी सप्ताह में पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में हल्के से मध्यम बारिश की गतिविधियां जारी रहने और राज्य से मानसून की विदाई देरी से होने की प्रबल संभावना है।
वहीं जालोर की बात करें तो एक माह के सूखे के बाद पिछले तीन दिन से मानसून फिर से सक्रिय हुआ तो नदी नालों में आवक जारी है। एक तरफ बारिश का दौर सोमवार को जारी रहा तो दूसरी तरफ नदी भी दोपहर बाद वेग से बही। नदी को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुटी। हालांकि इस बारिश से किसानों की आफत बढ़ाई और खेतों में खड़ी फसल और काटी गई फसल को नुकसान हुआ, लेकिन अगली सीजन में इस बारिश से राहत की संभावना है। सोमवार को जिले में अधिकतर स्थानों पर रुक रुक कर बारिश का दौर जारी रहा और बारिश से मौसम सुहाना रहा। मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट के अनुसार आगामी दो दिन भी बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। कृषि मौसम विशेषज्ञ आनंद कुमार के अनुसार 19 सितंबर को बारिश का सक्रिय तंत्र दक्षिण पश्चिमी राजस्थान की ओर आगे बढ़ने का अनुमान है। इसके प्रभाव से जालोर समेत बाड़मेर और जैसलमेर जिलों के कुछ हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं कुछ हिस्सों में हलकी बारिश हो सकती है। जबकि 20 सितंबर से मौसम साफ होने का अनुमान है।
Published on:
19 Sept 2023 03:19 pm
बड़ी खबरें
View Allजालोर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
