22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यहां तो पंचायत भी हार रही, अवैध निर्माणकर्ता हावी…, पढ़ें पूरी खबर

अवैध निर्माण रोकने के आदेशों की हो रही अवहेलना

2 min read
Google source verification
यहां तो पंचायत भी हार रही, अवैध निर्माणकर्ता हावी..., पढ़ें पूरी खबर

यहां तो पंचायत भी हार रही, अवैध निर्माणकर्ता हावी

मालवाड़ा आर . ग्राम पंचायत क्षेत्र में भवन निर्माण [ building construction ] के नियमों की अनदेखी कर धड़ल्ले से मकान व दुकानों का निर्माण हो रहा है। कस्बे के मुख्य मार्ग पर दुकानों का निर्माण किया जा रहा है। कस्बे में हो रहे अवैध निर्माण कार्य को लेकर ग्राम पंचायत द्वारा जारी नोटिस के बावजूद भी निर्माण कार्य जारी है। इससे लोगों में आक्रोश व्याप्त हो रहा है। कस्बे में डेढ़ माह से अवैध निर्माण रुकवाने की कार्रवाई जारी है। उसके बावजूद यह निर्माण बंद नहीं हो रहे हैं। ऐसे में ग्राम पंचायत ने अवैध निर्माणों पर कहीं बाहर नोटिस चिपका दिया है। लेकिन सीज करने की कार्रवाई नहीं होने से अवैध निर्माणकर्ता नहीं मान रहे हैं और निर्माण कार्य जारी हैं। इसका सीधा सा कारण ग्राम पंचायत में सरपंच व ग्राम विकास अधिकारी की कार्रवाई में ढिलाई है। अधिकारी इन अवैध निर्माणों को सीज करने की बजाय केवल टीम पहुंचाकर निर्माण कार्य रुकवा रहे हैं। ऐसे में ठोस कार्रवाई के अभाव में अवैध निर्माणकर्ताओं के हौसले बुलंद हैं। इन दिनों ग्राम पंचायत के अधिकारी अवैध निर्माणों पर इस कदर मेहरबान है कि दिन हो या रात बाजारों में अवैध निर्माण कार्य जोरों से चल रहे हैं। लगातार शिकायतों के बाद भी अधिकारी अपनी आंखें मूंदे बैठे हैं। इसके चलते आबादी क्षेत्र में अवैध निर्माणों की बाढ़ सी आ गई है। बिना निर्माण आज्ञा के बहुमंजिला इमारत एवं मौत के कुएं तैयार हो रहे हैं, वहीं बीडीओ का कहना है कि नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। जबकि ग्राम पंचायत की नाक के नीचे दर्जनों अवैध निर्माण कार्य चल रहे हैं। खानापूर्ति करते हुए सरपंच, बीडीओ, ग्राम विकास अधिकारी ने कहा कि नियमानुसार कार्रवाई करने आश्वासन देकर पल्ला झाड़ लिया।

इनका कहना
भू रूपांतरण करवाए बिना ही कॉम्पलेक्स का निर्माण हो रहा है। कई बार प्रस्ताव ले चुके हैं। लेकिन पंचायत द्वारा परमिशन नहीं दी जा रही है। जिससे लोग अवैध निर्माण कर रहे हैं, प्रशासन को कार्रवाई करके अवैध निर्माण को बंद करवाना चाहिए।
मदनसिंह देवल वार्ड पंच मालवाड़ा