
भगतसिंह स्पोट्र्स एकेडमी एवम सेंट राजेस्वर कान्वेंट स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित ग्रीष्मकालीन योग शिविर, बॉक्सिंग, कुश्ती, किक बॉक्सिंग एवं जुडो के प्रशिक्षण शिविर के आठवें दिन विभिन्न गतिविधियां हुई।
जालोर. भगतसिंह स्पोट्र्स एकेडमी एवम सेंट राजेस्वर कान्वेंट स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित ग्रीष्मकालीन योग शिविर, बॉक्सिंग, कुश्ती, किक बॉक्सिंग एवं जुडो के प्रशिक्षण शिविर के आठवें दिन विभिन्न गतिविधियां हुई। इस दौरान शिक्षाविद एवं संस्कृति शोध परिषद के संदीप जोशी ने कहा कि जालोर का पहाड़ 57 हजार करोड़ पुराना है और विश्व का सबसे पुराना पहाड़ है। उन्होंने कहा कि रामायण काल के जालोर के तपस्वी ऋषि जाबालि ऋषि के नाम से जालोर का नाम पड़ा और मध्यप्रदेश के जबलपुर का नाम भी ऋषि जाबालि के नाम से पड़ा। जजोशी ने वीरमदेव के पौरुष और वीरता के बारे में प्रशिक्षुओं को जानकारी दी। जोशी ने कहा कि वीर वीरमदेव ऐसे वीर थे, जिन्होंने दिल्ली में जाकर अलाउदीन खिलजी के दरबार मे जाकर कुश्ती के दंगल में वहां के पहलवानो की मात देकर जालोर का नाम रोशन किया था। उन्होंने सती दासानी, रामसीन में स्थित आपेश्वर मंदिर,भीम गोडा एवं भाद्राजून जो पांडव अर्जुन और सुभद्रा के नाम से बना इसकी जानकारी देते हुए खिलाडिय़ों को कहा कि आपको भी जालोर के वीरों जैसे बुद्धिमान एवं बलिष्ठ बनना होगा। शिविर संयोजक भगीरथ गर्ग ने बताया कि ओलंपिक संघ के महासचिव लालसिंह सांखला के निर्देशन में शिविर के आठवें दिन के सायंकालीन सत्र में कुश्ती पहलवान मिश्रीमल सुथार ने खिलाडिय़ों के दांव सिखाए। शिविर सहयोजक मुनिराज सिंह व ओमप्रकाश आर्य ने बताया कि शिविर के सायंकालीन सत्र में राष्ट्रीय खि़लाड़ी ओमप्रकाश गर्ग द्वारा जुडो का अभ्यास करवाते हुए जुडो की फाइट करवाई। शिविर में प्रात:कालीन सत्र में हवन का आयोजन जालोर आर्य समाज के प्रधान नरपत आर्य व मूलाराम गहलोत ने खिलाडिय़ो को विश्व शांति के लिए में हवन में आहुति दिलवाई। इस अवसर पर बैटमिंटन संघ के सचिव जितेन्द्र सिंह सांखला, तलवार बाजी संघ के मनोहर राणा, शंकर सुथार, राहुल परमार, पुरुषोत्तम परिहार व गौरव गर्ग समेत कई जने मौजूद रहे।
समस्या को लेकर कलक्टर को ज्ञापन सौंपा
जालोर. कलक्टर को एएनएम एलएचवी कार्मिकों ने विभिन्न समस्याओं के समाधान को लेकर नारायणी सोनी के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि राज्य सरकार व विभाग द्वारा चलाए जा रहे हैं मोबाइल एप की जानकारी एलएचवी एएनएम कार्मिकों को नहीं है। ज्ञापन में मांग की गई कि मोबाइल एप का अतिरिक्त कार्यभार कार्मिकों को नहीं सौंपा जाए। इस कार्य के लिए कंप्यूटर ऑपरेटर सबसे बेहतर है। ज्ञापन देने के दौरान गुणवंती, पुष्पा जीनगर, शारदा परिहार, शोभा, सुनीता व सरोज बाला सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा।
Published on:
26 May 2022 09:11 pm
बड़ी खबरें
View Allजालोर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
