
जीनगर समाज के प्रतिभा सम्मान समारो में इस तरह नवाजा गया प्रतिभाओं को
भीनमाल. शहर के फाफरिया हनुमान मंदिर में जीनगर युवा संघर्ष समिति के तत्वावधान में जीनगर समाज का जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह हुआ। समारोह में 116 प्रतिभावान विद्यार्थियों, 32 सरकारी कर्मचारियों को मेडल, प्रशस्ती-पत्र व स्मृत्ति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में बालिकाओं ने देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। समारोह को संबोधित करते हुए जालोर एसडीएम चंपालाल जीनगर ने कहा कि शिक्षा के बिना समाज व राष्ट्र का विकास संभव है। समाज में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। प्रतिस्पद्र्धा के युग में युवाओं को तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में भी आगे बढऩा होगा। उन्होंने कमजोर तबके की बच्चों को बढ़ाने के लिए सभी लोग संबल प्रदान करें। उन्होंने जीनगर युवा संघर्ष समिति की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे समारोह आयोजित कर प्रतिभाओं को मंच प्रदान कर रही है। व्यवसायी बाबूलाल परमार ने कहा कि समाज में भामाशाहों की कोई कमी नहीं है। शिक्षा के साथ समाज में एकजुटता की बात कही। प्रधानाचार्य नारायणलाल जीनगर ने युवाओं को शिक्षा के साथ अन्य कार्य में भी मिशाल पेश करने की बात कही। हर काम को समर्पित भाव से करने से उसका परिणाम पूर्ण मिलता है। व्याख्याता सुशीला बालोत ने बालिका शिक्षा की बात कही। उन्होंने कहा कि एक शिक्षित बालिका दो परिवारों का नाम रोशन करती है। उन्होंने महिलाओं से आह्वान किया कि बालकों को शिक्षा के साथ संस्कारों भी दे। समारोह को ग्राम विकास अधिकारी जयंतिलाल सोलंकी, विशाराम गुर्जर, सहायक बैंक मैनेजर अरूण बालोत व डॉ. अरविन्द बारड़ ने भी संबोधित किया। मंच का संचालन व्याख्याता भागीरथ परमार ने किया। इस मौके शांतिलाल, प्रकाश बी., प्रवीण परमार, जितेन्द्र परमार, संजय बालौत, पूर्व पार्षदद महेन्द्र जीनगर, संजय बालौत, पारसमल बालोत, जितेन्द्र बालौत, कमलेश, पारसमल, देवेन्द्र बालौत, भगवतलाल, हीरालाल, घमंडीराम, भरत सोलंकी, ओमप्रकाश, किशोर, हीरालाल, सुरेश बारड़, प्रकाश सोलंकी, सुमेरमल सहित जीनगर समाज के बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
समारोह में 148 प्रतिभाओं का सम्मान
समिति के पूर्व अध्यक्ष प्रकाश बालोत ने बताया कि समारोह में कक्षा 10 के 47, कक्षा 12 के 58, स्नातक के 5 व स्नातकोत्तर 6 प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान किया। इसके अलावा छात्र धीरजकुमार को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया। समारोह में 32 कर्मचारियों को भी सम्मानित किया।
भामाशाहों का सम्मान
समारोह में व्यवस्था, मेडल, पुरस्कार में सहयोग करने वाले भामाशाहों का भी सम्मान हुआ। इस मौके प्रभुराम बालोत, अधीक्षण अभियंता कांतिलाल कांत, मदनलाल परमार, मुकेश बालोत व जेठम
Updated on:
26 Dec 2019 10:01 am
Published on:
26 Dec 2019 09:59 am
बड़ी खबरें
View Allजालोर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
