5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दावे सुचारू आपूर्ति के, घंटों हो रही बिजली कटौती

ग्रामीण क्षेत्र में हो रही है महज 10-12 घंटे ही घरेलू विद्युत आपूर्ति

2 min read
Google source verification
Power cut

Hours of power cut in Jalore district

भीनमाल. सरकार भले ही ग्रामीण क्षेत्र में लोगों पूरी विद्युत आपूर्ति करने का दावे कर रही है, लेकिन डिस्कॉम के अधिकारी बिजली चोरी व लोड कम करने के लिए कारस्तानी कर कई फिडर पर विद्युत आपूर्ति ही बंद कर देते है। ऐसे शाम ढलते ही ग्रामीण क्षेत्र में लोग अंधेरे में रात गुजारने को मजबूर हो रहे है। ग्रामीणों का कहना है कि सर्दी के मौसम में देर रात तक घर पर कामकाज रहता है, लेकिन शाम होते ही डिस्कॉम की ओर से विद्युत आपूर्ति बंद कर देते है। ऐसे में गांवों व ढाणियों में शाम ढलते ही अंधेरा पसर जाता है। ग्रामीणों का कहना है कि ग्रामीण क्षेत्र में कृषि फिडर के छह घंटे के अलावा गांव में शाम 6 से 10 बजे व सुबह 5 से 7 बजे तक विद्युत आपूर्ति हो रही है। इसके अलावा दिन में भी घंटों तक बिजली गुल रहती है। डिस्कॉम के अधिकारियों का कहना है कि सिग्नल फेस विद्युत आपूर्ति के दौरान भी कई लोग बूस्टर लगाकर पंपसेट शुरू कर सिंचाई करते है।
परीक्षा : नौनिहालों के भविष्य की चिंता
आगामी माह से प्रदेशभर में बोर्ड की परीक्षाएं शुरू होने वाली है, ऐसे में ग्रामीण विद्यार्थी देररात तक अध्ययन करते है, लेकिन रात होते ही बिजली गुल हो जाती है। ऐसे में विद्यार्थी अध्ययन नहीं कर पाते है। ग्रामीणों को अपने नौनिहालों के भविष्य की चिंता सताती है। विद्यार्थियों का कहना है कि बोर्ड परीक्षाओं के चलते अध्ययन में भी परेशानी हो रही है। कई लोग तो इस समस्या के समाधान के लिए घरों में इनवेटर भी लगा देते है, लेकिन कमजोर व गरीब तबके के लोगों के लिए इनवर्टर की बड़ी राशि खर्च नहीं कर पाते है। क्षेत्र के मीरपुरा रोड़ की ढाणियां, रणजी का गोलिया, हातमताई की ढाणी, वणधर, रोपसी, आलड़ी, वरैठा सहित कई ढाणियों में रातभर बिजली गुल रहती है।
आजीविका होती है प्रभावित
ग्रामीण क्षेत्र में लोग छोटे-मोटे उद्योग लगाकर अपनी आजीविका चलाते है। ऐसे में बिजली कटौती के चलते इन उद्योगों पर ही संकट गहरा जाता है। खासकर आइस उद्योग से जुडे लोगों के लिए काफी सामान बेकार हो रहा है। इसके अलावा ई-मित्र संचालक व फोटो कॉपी के कामकाज से जुड़े लोगों को दिक्कतें उठानी पड़ती है। गांवों में डेयरी, इलेक्ट्रीक मोटर-पंप रिपेयरिंग से जुड़े लोग भी दिनभर कामकाज नहीं कर पाते है।
जनता सहयोग करें
कई लोग बूस्टर लगाकर पंपसेट शुरू रखते है। ऐसे में सिग्नल फेस व थ्री-फेस आपूर्ति में लोड़ समान ही रहता है। ऐेसे फिडर को चयनित कर उस पर विद्युत कटौती कर देते है। वैसे 10-15 दिन में फसल कटने के बाद सब ठीक हो जाएंगा। सिंगल फेस आपूर्ति के दौरान पंपसेट चलाने वाले लोगों की सूचना देकर सहयोग करें, ताकि कार्रवाई हो सके।
- बीएल दहिया, अधीक्षण अभियंता, डिस्कॉम-जालोर