15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पंचों ने हुक्का पानी बंद किया, डेढ़ माह बाद भी पुलिस मौन

www.patrika.com/rajasthan-news

less than 1 minute read
Google source verification
पंचों ने हुक्का पानी बंद किया, डेढ़ माह बाद भी पुलिस मौन

पंचों ने हुक्का पानी बंद किया, डेढ़ माह बाद भी पुलिस मौन

सांचौर. क्षेत्र के गलीफा गांव में करीब डेढ़ माह पहले समाज के पंच पटेलों की ओर से एक परिवार का हुक्का पानी बंद करने के मामले को लेकर सांचौर पुलिस थाने में प्रकरण दर्ज होने के बावजूद पुलिस ने अब तक एक भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है। जिससे पीडि़त परिवार न्याय के लिए दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है। गलीफा निवासी हीराराम मेघवाल ने बताया कि १ नवम्बर को उसने दानाराम पुत्र मायगाराम मेघवाल, भूराराम पुत्र वालाराम निवासी गलीफा, मसराराम पुत्र जगमालराम, मंजीराम पुत्र हकमाराम निवासी केसूरी, थानाराम पुत्र प्रतापाराम निवासी भादरूणा, हमीराराम पुत्र वधा, मालाराम पुत्र परखराम निवासी जाणवी, वेनाराम पुत्र महादेवाराम निवासी बगसड़ी सहित अन्य के खिलाफ नामजद प्रकरण दर्ज कराया था। इसके बावजूद पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। पीडि़त ने बताया कि इस मामले को लेकर एसपी व स्थानीय पुलिस अधिकारियों से मिलने के बावजूद सुनवाई नहीं हुई। वहीं पंचों ने उनका हुक्का पानी बंद कर रखा है। साथ ही समाज में आने के लिए जुर्माने के रूप में भारी भरकम राशि अदा करने का दबाव बना रहे हैं। जिससे पूरा परिवार मानसिक दबाव में है। उन्होंने बताया कि प्रकरण दर्ज करवाए करीब डेढ़ माह से ज्यादा का गुजरने के बावजूद पुलिस ने इस मामले में एक भी व्यक्ति से पूछताछ नहीं की है। जिसकी वजह से उनके परिवार में भय का माहौल है। पीडि़त ने बताया कि मजबूरी वश पूरे परिवार को धरने पर बैठना पड़ेगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की रहेगी।
इनका कहना...
हुक्का पानी बंद करने का मामला स्थानीय पुलिस थाने में दर्ज है। फिलहाल किसी भी आरोपी से पूछताछ नहीं हुई है। पुलिस इस मामले में जल्द ही कार्रवाई करेगी।
- अबू खां, जांच अधिकारी, पुलिस थाना, सांचौर