जोधपुर. संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की ओर से रविवार को देशभर में आईएएस प्री परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा में सामान्य ज्ञान का पर्चा टफ रहा। परीक्षा केंद्र से बाहर निकले अभ्यर्थियों ने बताया कि आयोग की ओर से नए पैटर्न के सवाल अधिक देने की वजह से अनुमान लगाने वाले प्रश्न की संख्या घट गई, जिससे पहली बार परीक्षा दे रहे कई अभ्यर्थी हैरान रह गए। पर्चा औसत से कठिन आया। 100 में से 47 प्रश्न सही करने वाले अभ्यर्थी का चयन होने की उम्मीद जताई जा रही है।
आईएएस प्री परीक्षा के लिए जोधपुर में 21 परीक्षा केंद्र बनाए गए। परीक्षा दो पारियों में आयोजित की गई। सुबह 9:30 से 11:30 तक सामान्य ज्ञान का प्रश्न पत्र था। इसमें नए पैटर्न से अधिक प्रश्न पूछे गए। विषय अनुसार प्रश्नों की संख्या में भी घटत- बढ़त की गई। विज्ञान व तकनीक, समसामयिक और अर्थशास्त्र के प्रश्न अधिक आए। तुलनात्मक रूप से पाॅलिटी के प्रश्नों की संख्या कम रही। भारतीय इतिहास और भूगोल का स्तर भी काफी अच्छा था। दोपहर की पारी में सीसैट परीक्षा थी। यह केवल क्वालीफाइंग परीक्षा होती है। इसमें 100 में से 28 प्रश्न सही करने वाला क्वालीफाई हो जाता है। मुख्य परीक्षा के लिए केवल सामान्य ज्ञान के अंक जुड़ते हैं।