
Illegal construction metter
सांचौर. शहर में नगरपालिका की बिना एनओसी के आवासीय भूमि पर व्यवसायिक निर्माण करने का मामला सामने आने के बावजूद पालिका प्रशासन इस ओर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। जानकारी के अनुसार शहर के इन्द्रा वाचनालय के सामने भवन मालिक जेठाराम की ओर से आवासीय भवन की मरम्मत के लिए नगरपालिका से एनओसी ली गई थी, लेकिन अब उसकी ओर से भवन को तोड़कर बिना वाणिज्यिक रूपांतरण करवाए ही वाणिज्यिक निर्माण करवाया जा रहा है। जबकि पालिका प्रशासन इस मामले में यह कहकर पल्ला झाड़ रहा है कि मरम्मत के नाम पर ली गई एनओसी के आधार पर प्रार्थी निर्माण भी कर सकता है। जबकि यह भूखण्ड पूर्णतया आवासीय है। ऐसे में पालिका कार्मिकों की मिलीभगत के चलते शहर में इस तरह दर्जन भर से ज्यादा जगहों पर हो रहे अवैध निर्माण पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। लोगों की ओर से बिना कागजी कार्रवाई पूरी किए इस तरह मनमर्जी से किए जा रहे अवैध निर्माण के कारण पालिका प्रशासन को राजस्व का भी नुकसान हो रहा है। फिर भी पालिका प्रशासन गम्भीर नहीं है।
कागजी खानापूर्ति में सिमटी निर्माण कमेटी
नगरपालिका गठन बाद कमेटियों के गठन को लेकर पार्षदों व चेयरमैन के बीच विवाद हुआ था। लम्बे अर्से के बाद शहर के विकास के लिए अलग-अलग कमेटियों का गठन किया गया था। जिसमें भवन निर्माण कमेटी के अध्यक्ष पार्षद हरिश त्रिवेदी को बनाया गया था, लेकिन कमेटी के गठन के बाद से भवन निर्माण व एनओसी से संबंधित पत्रावलियों को लेकर महज कागजी खानापूर्ति की जा रही है। अनुमति के लिए लगी फाइलें पालिका में महीनों से अटकी पड़ी रहती है, जबकि मौका स्थल पर भवन का निर्माण तक हो जाता है। शहर के मुख्य स्थलों पर अवैध निर्माण के बावजूद कमेटी की ओर से ना तो कार्यवाही की अनुसंशा की जाती है और ना ही अवैध निर्माण रोकेने के लिए पाबंद किया जाता है।
इनका कहना है...
इन्द्रा चौक के पास स्थित भूंखड आवासीय है। जिसका अभी वाणिज्यिक कन्वर्जन नहीं किया गया है। पीछे भूखंड पर बने भवन की मरम्मत के लिए एनओसी की पत्रावली जरूर आई थी। निर्माण को लेकर किसी प्र्रकार की एनओसी नहीं दी गई है।
-सोनाराम पुरोहित, भू-निरीक्षक, नगरपालिका, सांचौर
इन्द्रा चौक के पास स्थित जेठाराम के भूखंड पर निर्माण को लेकर किसी प्रकार की एनओसी नहीं दी गई है। अगर वहां पर अवैध रूप से निर्माण हो रहा है तो कमेटी कार्यवाही करेगी।
-हरिश त्रिवेदी, अध्यक्ष, भवन निर्माण कमेटी
Updated on:
02 Dec 2017 11:53 am
Published on:
02 Dec 2017 11:51 am
बड़ी खबरें
View Allजालोर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
