5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विभाग की अनदेखी से फल फूल रहा अवैध शराब का कारोबार

ग्रामीण क्षेत्र में अवैध हथकढ़ी शराब का फलफूल रहा कारोबार

2 min read
Google source verification
Illegal liquor

Illegal liquor Business in Bhinmal

भीनमाल. आबकारी विभाग के उदासीनता के चलते शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र में अवैध हथकढ़ी शराब का कारोबार बढ़ा है। खासकर ग्रामीण क्षेत्र में मजदूर व गरीब के तबके के लोग इसका शिकार हो रहे हैं।
ग्रामीण क्षेत्र के भोले भाले अशिक्षित लोग कम दामों के चलते कथकढ़ी शराब का सेवन धड़ल्ले से कर रहे है। इस हथकढ़ी शराब में अत्यधिक वॉश होने की वजह से जानलेवा भी बन सकती है। इसके बावजूद भी आबकारी महकमें की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। हालांकि समय-समय पर आबकारी विभाग की ओर से कार्यवाही तो की जाती है, लेकिन यह कार्यवाही ऊंट के मुंह में जीरे के समान है। जानकारी के अनुसार हथकढ़ी शराब में खतरनाक वॉश व फटकरी से मिलकर बनाई जाती है। शराब का सेवन करते हुए लोग शराब के नशे में मस्त हो जाते है। आबकारी महकमें के कार्मिकों का कहना है कि देशी मदिरा में एल्कोहल की मात्रा 36 से 42.5 प्रतिशत होती है, लेकिन हथकढ़ी शराब में मानकों के परे जाकर 50-6 0 प्रतिशत एल्कोहल व वॉश मिलाया जाता है।
सस्ती होने से मजदूर वर्ग की पंसद
जानलेवा हथकढ़ी शराब सस्ती होने से ग्रामीण क्षेत्र में मजदूर वर्ग के लोगों की पंसदीदा बनी हुई। जानकारी के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र में 100 रुपए के दाम में एक बोतल हथकढ़ी शराब उपलब्ध होती है। ऐसे में मजदूर व गरीब तबके के लोग सस्ते के चक्कर में धीमा जहर गटक रहे है। हथकढ़ी शराब के दुष्परिणाम से पूरी तरह अनभिज्ञ बने हुए है।
दर्जनों गांवों में शराब का कारोबार
क्षेत्र के दर्जनों गांवों में अवैध कथकढ़ी शराब बनाने का अवैध कारोबार हो रहा है। ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को सस्ती होने की वजह से हथकढ़ी शराब आराम से सुलभ हो सकती है। क्षेत्र के दांतीवास, पूनासा, भागलभीम, लेदरमेर, नरता, कुशलापुरा, भादरड़ा, कोरा, दासपां व पादरा गांवों में भट्टियां चलाकर अवैध हथकढ़ी शराब बना देते है। रातभर इन पट्टियों से शराब बनाकर बाजार में ऊंचेे दामों में बेच रहे है। जसवंतपुरा क्षेत्र के कैर, धूणिया, राजपुरा, दांतलावास सहित कई गांवों में हथकढ़ी शराब का कारोबार होता है।
पुलिस ने एक साल में 139 लीटर अवैध हथकढ़ी शराब बरामद की
पुलिस ने सालभर में अवैध हथकढ़ी शराब के खिलाफ कार्यवाही कर आठ प्रकरण बनाएं। पुलिस ने ग्रामीण क्षेत्र में दबिशें देकर 139 लीटर अवैध हथकढ़ी शराब भी जब्त की। पुलिस ने नवंबर 2015 में कुशलापुरा गांव में दबिश देकर 100 लीटर अवैध हथकढ़ी शराब बरामद की थी।
दबिश देंगे
अगर गांवों में अवैध हथकढ़ी शराब बनाकर बेची जा रही है, तो दबिश देकर कार्यवाही की जाएंगी। किसी भी सूरत में अवैध हथकढ़ी शराब का कारोबार नहीं होने देंगे।
- सोमराज विश्नोई, आबकारी निरीक्षक-भीनमाल