23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बजरी का अवैध खनन कर एनएच में कर रहे थे उपयोग, 3 डंपर और 1 लोडर जब्त

- आहोर सांडेराव के बीच निर्माणाधीन नेशनल हाइवे का मामला, सीमेंटेड बन रहा है यह भाग, बजरी से भरे 3 डंपर, 1 लोडर को जब्त किया, लगाई भारी भरकम पेनल्टी

2 min read
Google source verification
- आहोर सांडेराव के बीच निर्माणाधीन नेशनल हाइवे का मामला, सीमेंटेड बन रहा है यह भाग, बजरी से भरे 3 डंपर, 1 लोडर को जब्त किया, लगाई भारी भरकम पेनल्टी

- आहोर सांडेराव के बीच निर्माणाधीन नेशनल हाइवे का मामला, सीमेंटेड बन रहा है यह भाग, बजरी से भरे 3 डंपर, 1 लोडर को जब्त किया, लगाई भारी भरकम पेनल्टी

जालोर. नेशनल हाइवे 325 के आहोर-सांडेराव के निर्माणाधीन भाग के लिए बजरी के अवैध खनन और उसके बड़ी मात्रा में स्टॉक की सूचना पर खनिज विभाग की टीम ने गुरुवार को उम्मेदपुर के पास उनके प्लांट पर न केवल दबिश दी, बल्कि बजरी से भरे 3 डंपर और एक लोडर को भी जब्त किया। इस कार्रवाई को जालोर, पाली और जोधपुर की टीम ने अंजाम दिया। मामले में खास बात यह है कि इससे पूर्व उम्मेदपुर, पचानवा जवाई नदी के क्षेत्र में बजरी के अवैध खनन की लगातार शिकायतें ग्रामीणों द्वारा की जा रही थी। ग्रामीणों का आरोप था कि नदी से भारी मात्रा में बजरी का अवैध खनन किया जा रहा है और इसका उपयोग एनएच प्रोजेक्ट में अवैध तरीके से किया जा रहा है। इस स्थिति में एक तरफ नदी के बहाव क्षेत्र में बड़े बड़े गड्ढे हो गए, जो भविष्य में बारिश के दौरान बड़े हादसे का कारण बन सकते हैं। आखिरकार इन सभी शिकायतों पर विभागीय टीम ने कार्रवाई की। साथ अब नियमानुसार पेनल्टी भी वसूली की जा रही है।
स्टॉक था ही नहीं, फिर कहां से हुआ उपयोग
मामले में खास बात यह है कि आहोर-सांडेराव प्रोजेक्ट बजरी के खनन पर रोक के बाद शुरू हुआ। यह करीब 35 किमी लंबा है। वहीं अब यह अंतिम चरण में चल रहा है। पिछले एक साल से भी अधिक समय से इस भाग का काम चल रहा है और धड़ल्ले से इसके लिए बजरी का स्टॉक भी किया जा रहा था। उसके बाद इसी मेटेरियल का उपयोग सीमेंटेड रोड बनाने में भी किया गया। मामले में एक तरफ प्रोजेक्ट एजेंसी का कहना था कि उन्हेांने पूर्व में बजरी का स्टॉक किया था, जबकि ग्रामीणों का आरोप था कि एजेंसी का यह तर्क गलत है और नदी से अवैध तरीके से बजरी का स्टॉक किया जा रहा है। सीधे तौर से नदी के बहाव क्षेत्र से बजरी का खनन कर उसका स्टॉक लगातार किया जा रहा था और उसी से इस सीमेंटेड रोड का निर्माण किया जा रहा है। लेकिन करीब एक साल में विभाग की यह पहली बड़ी कार्रवाई है।
जालोर में दो ट्रेक्टर पकड़े
जालोर से सटते जवाई नदी बहाव क्षेत्र में बजरी का अवैध खनन करने के साथ अवैध रूप से परिवहन करने की सूचना पर जालोर पुलिस ने शुक्रवार को कार्रवाई को अंजाम दिया। हैड कांस्टेबल वजाराम ने बताया कि बजरी से भरे दो ट्रेक्टर पकड़़े गए। खनिज विभाग की टीम द्वारा इनसे पेनल्टी वसूलने के बाद इन्हें छोड़ दिया गया।
इनका कहना
बजरी से भरे डंपर जब्त करने के बाद संबंधित व्यक्ति को पेनल्टी भरने का नोटिस दे दिया गया है। अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।
- महेश शर्मा, एमई, जालोर