12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Heavy Rain Alert: राजस्थान के इतने जिलों में किसी भी वक्त शुरू हो सकती है भारी बारिश, IMD की नई चेतावनी जारी

मौसम अपडेट: उदयपुर, जोधपुर संभाग में आज तेज बारिश की आशंका, अजमेर में पौने तीन, चित्तौड़गढ़ में दो इंच बरसा पानी, जयपुर के कुछ हिस्सों में तेज बारिश

2 min read
Google source verification
heavy rain alert

Heavy Rain Alert: राजधानी जयपुर समेत पूरे राजस्थान में मानसून के मेघ मेहरबान हैं। इस बीच मौसम विभाग ने आगामी 3 घंटों के भीतर प्रदेश के कई जिलों में बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार अलवर और भरतपुर में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इस बीच विभाग ने कहीं कहीं भारी बारिश की भी चेतावनी जारी की है। इस दौरान हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है। मौसम विभाग ने इन दोनों जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

यहां बारिश का येलो अलर्ट

वहीं विभाग ने जयपुर, दौसा, धौलपुर, करौली, चूरू, सीकर, सवाईमाधोपुर, झुंझुनूं, बाड़मेर, श्रीगंगानगर, जालोर और पाली जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इससे पहले सोमवार को जयपुर सहित अन्य जिलों में बारिश से मौसम सुहावना रहा। सोमवार को जन्माष्टमी के दिन अजमेर में पौने तीन इंच बारिश हुई।

वहीं चित्तौड़गढ़ में दो इंच पानी बरसा। राजधानी जयपुर में दोपहर को मौसम बदला और कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई इसके बाद शाम को टोंक रोड, जेएलएन मार्ग और परकोटे में तेज बारिश हुई। मौसम केंद्र के मुताबिक मंगलवार को उदयपुर, जोधपुर के दक्षिणी भागों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है। भरतपुर, जयपुर, अजमेर, कोटा व बीकानेर संभाग के कुछ भागों में आगामी दो दिन हल्की बारिश के आसार हैं।

पीपलखूंट: 10 इंच वर्षा

सबसे ज्यादा बारिश पीपलखूंट (प्रतापगढ़) में 260 एमएम और जैतारण (पाली) में 70 एमएम बारिश दर्ज की गई। राजसमंद, चित्तौडग़ढ़, भीलवाड़ा, पाली, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ और डूंगरपुर में भारी बारिश हुई।

रपट से बहे तीन बच्चे

वहीं राजसमंद के खारी नदी पर बने एनिकट की रपट से तीन बच्चे फिसलकर पानी में बह गए। इनमें एक बालक व दो बालिकाएं शामिल है। रेस्क्यू टीम के साथ मौके पर पहुंची और तलाश शुरू की।

यह भी पढ़ें- Monsoon Update: अगले 2 दिन यहां-यहां भारी बारिश होने की संभावना, IMD की ताजा भविष्यवाणी