
Sundelav pond Jalore
जालोर. कलक्ट्रेट सभाग में कलक्टर हिमांशु गुप्ता की मौजूदगी में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई। उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता तेजाराम को सुंदेलाव तालाब के सौन्दर्यीकरण कार्य को प्राथमिकता से लेने के निर्देश दिए और कहा कि संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर तालाब की खुदाई कराने और आमजन के लिए प्रारंभिक तौर पर वॉकिंग ट्रेक बनाने का कार्य करवाएं। साथ ही तालाब के पाल पर लाइटिंग व्यवस्था और लोपी फाउंटेंन लगाने की दिशा में कदम उठाएं।उन्होंने क्षतिग्रस्त सड़कों की मरमत कराने को कहा और भवन निर्माण विकास कार्यों की समीक्षा की।जिला कलक्टर ने मुयमंत्री बजट घोषणा से संबंधित विकास कार्यों एवं बिन्दुओं को सर्वोच्च प्राथमिकता से लेने को कहा और संपर्क पोर्टल के मामलों के निस्तारण पर विशेष रूप से जोर दिया।
दिव्यांगों के मामले में गंभीरता बरतें
मुय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जीएस देवल को मरीजों की सुविधा के लिए कुर्सियां लगाने, महिलाओं की चिकित्सा सुविधाओं का विशेष याल रखने और दिव्यांगजन को प्रमाण पत्र देने के कार्य में तेजी लाने को कहा। जननी सुरक्षा के लिबत प्रकरणों को श्ीाघ्र निपटाने के निर्देश भी दिये। गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच प्रबन्धन को सुव्यवस्थित रखने को कहा।
पेयजल योजनाओं पर भी समीक्षा
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियन्ता केएल कान्त से विभागीय योजनाओं के सुचारू रूप से क्रियान्वित करने, विद्युत वितरण निगम के अधिकारियों से नर्मदा नहर परियोजना के अन्तर्गत डिग्गियों के विद्युतीकरण एवं विद्युत लाईन के कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए। ट्यूबवैल पर विद्युत कनेक्शन आदि मुद्दों पर भी चर्चा की गई।जिला रसद अधिकारी एल.आर.मीणा से उचित मूल्य की दुकानों के प्रबन्धन को उपभोक्ताओं की सुविधाओं को ध्यान में रख कर करने, वितरण व्यवस्था को सुचारू बनाये रखने और रिक्त उचित मूल्य की दुकानों पर अधिकृत विक्रेताओं की नियुक्ति के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। जिला कलक्टर ने इसकी नियमित रिपेार्ट से उन्हेंं अवगत कराने को भी कहा। शिक्षा विभाग के अधिकारियों से शैक्षणिक प्रबन्धन, परीक्षा परिणाम आदि बिन्दुओं पर चर्चा हुई।अतिरिक्त जिला कलक्टर सी.एल.गोयल ने राजश्री योजना के क्रियान्वयन, मुयमंत्री निशुल्क दवा योजना प्रबन्धन के बारे में जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने सिलिकोसिस प्रकरणों को सरकार की नई नीति के अनुसार निस्तारण करने की आवश्यक प्रतिपादित की।
Published on:
03 Mar 2020 10:02 am
बड़ी खबरें
View Allजालोर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
