
विजेताओं को पारितोषिक प्रदान करते अतिथि।
जालोर। सेंट एंस सेकंड्री स्कूल में बुधवार को पत्रिका फेस्ट के तहत चित्रकला [ painting ] प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव वीरेन्द्र कुमार मीणा मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत सरसवती माता के आगे दीप प्रज्वलन कर किया गया। मुख्य अतिथि वीरेन्द्र कुमार मीणा ने बच्चों को विधिक जानकारी के अलावा बच्चो के अधिकारों एवं कर्तव्यों के बारे में जानकारी दी।
साथ ही विद्यालय में साफ-सफाई, मास्क, सेनेटाइजर [ sanitizer ] का उपयोग किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने दैनिक जीवन में समाचार पत्रों की भूमिका, इलेक्ट्रोनिक मिडिया के बढ़ते प्रभाव, और मास मिडिया की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। पत्रिका के मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव महेंद्र सोलंकी ने बताया कि प्रिंट मिडिया जगत में राजस्थान पत्रिका ने खबरों की विश्वसनीयता में हर घर तक पैठ बनाई है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय निदेशक किशोर राजपुरोहित ने सभी को धन्यवाद प्रेषित किया। चित्रकला प्रतियोगिता में विजेता रहे छात्रों को अतिथियों ने प्रमाण पत्र व पारितोषिक देकर सम्मानित किया। संचालन तबस्सुम ने एवं संयोजक मीनाक्षी चौधरी ने किया। इस अवसर पर सह प्रधानाध्यापिका जयश्री दवे, शिक्षिका मोनिका दवे, अंकिता टांक, लता वैष्णव, भगवती सुन्देशा सहित अध्यापक अध्यापिका उपस्थित रहे।
चित्रकला प्रतियोगिता के परिणाम
पत्रिका फेस्ट के तहत आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में बालक-बालिकाओं ने उत्साह से हिस्सा लिया। चित्रकला प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में दिव्यांशु सिंह राजपुरोहित, यशस्वी चारण, एव योग्य परिहार ने क्रमश: पहला, दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया। सीनियर वर्ग में पहले स्थान पर चेतना सोलंकी, दूसरे स्थान पर सत्येन्द्र मांजू और तीसरे स्थान पर हर्षिता रही।
Published on:
09 Mar 2022 11:52 pm
बड़ी खबरें
View Allजालोर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
