जोधपुर. केंद्रीय कारागृह के कार्मिकों ने वेतन विसंगति को लेकर सोमवार को मैस का बहिष्कार करने के साथ विरोध प्रदर्शन किया। कर्मचारी लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। सात दिन तक जेल कार्मिकों ने काली पट्टी बांधकर सांकेतिक विरोध किया था। अब बुधवार से उन्होंने मैस का बहिष्कार कर दिया। जेल के बाहर धरना भी दिया।
जेलकर्मियों की साल 1998 में हुई वेतन विसंगति को दूर करने की मांग है। इसके लिए लंबे समय से जेल कर्मियों की ओर से आंदोलन किया जा रहा है। जयपुर, जोधपुर, कोटा, अजमेर सेंट्रल जेल सहित 35 सब जेल और शेष जिला जेलों से डीजी जेल को ज्ञापन दिए गए हैं। जेल कर्मियों का कहना है कि मुख्यमंत्री के सामने जो समझौता हुआ था, उसकी पालना नहीं हो रही है।