20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जालोर-सिरोही संसदीय क्षेत्र के लिए मतगणना जारी

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

2 min read
Google source verification
jalore

Jalore Lok Sabha Election 2019 Result Live

जालोर। लोकसभा चुनाव 2019 में जालोर सिरोही संसदीय क्षेत्र के लिए वीर वीरमदेव राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मतगणना जारी है । मतगणना को लेकर अभिकत्र्ताओं को पूरी जांच के बाद मतगणना स्थल पर प्रवेश दिया गया। लोकसभा आम चुनाव की मतगणना के लिए संसदीय क्षेत्र की आठ विधानसभा क्षेत्रों के लिए 12-12 मतगणना टेबल लगाई गई है। वहीं पोस्टल बैलेटों की गणना का कार्य 2 टेबलों पर किया जाएगा। ठीक 8 बजे से मतगणना शुरू की जाएगी। इसके लिए जालोर जिले की 5 एवं सिरोही जिले की 3 विधान सभा क्षेत्रों सहित कुल आठ विधान सभा क्षेत्रों की गणना निर्धारित कक्षों में की जाएगी। जिसके लिए प्रत्येक मतगणना कक्ष में 12-12 टेबलों सहित कुल 96 मतगणना टेबलें लगाई गई हैं। वहीं डाक मत पत्रों की गणना के लिए 2 टेबलें स्थापित की गई है।
गौरतलब है कि देश में सात चक्र में हुए मतदान के बाद आज चुनावी समर के नतीजों का दिन है। जालोर-सिरोही संसदीय क्षेत्रकी बात करें तो यहा 29 अपे्रल को चुनाव हुए थे और 23 दिन के इंतजार के बाद संसदीय क्षेत्रके 15 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा। लोकसभा आम चुनावों की मतगणना गुरुवार को वीर वीरमदेव राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जालोर में होगी। मतगणना स्थल पर प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रों के गणना कक्षों में 100 एमबीपीएस के 2-2 हाई स्पीड फाईबर के इन्टरनेट कनेक्शन लगाए गए हैं। जहां से सीधे डाटा रूम को आंकड़े अपलोड होंगे तथा वहां से सीधे आयोग के ईसीआई-सुविधा पोर्टल पर अपलोड होंगे। निर्वाचन आयोग की सुविधा एप के माध्यम से परिणाम देख सकेंगे।
इन साधनों पर रही पाबंदी
मतगणना के दौरान मतगणना स्थल की परिधि में मोबाइल फोन, वॉकी-टॉकी, सैल्युलर फोन एवं कैमरा आदि पर पूर्णतया प्रतिबंध रहा।
1356 केंद्रों पर हुआ था मतदान
जालोर सिरोही संसदीय क्षेत्रमें कुल 2097 मतदान केंद्रों पर मतदान हुआ। जालोार जिले में 1356 मतदान केंद्रों पर मतदान हुआ।जालोर जिले में 13 लाख 38 हजार 8 33 मतदाता थे। जबकि सिरोही से कुल 7 लाख 32 हजार 412 मतदाता थे।
यह रहेगा रूट चार्ट
मतगणना को लेकर शहर में ट्रेफिक लोडअधिक रहेगा और बाहरी लोगों की आवाजाही भी अधिक रहेगी। ऐसे में यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। मतगणना के दिन आहोर चौराहा से महिला महाविद्यालय तक यातायात पूर्ण बंद रहेगा। आहोर से आने वाले भारी वाहन लेटा-धवला रोड होते हुए भीनमाल व जालोर की तरफ , बिशनगढ़ व सायला से आने वाले भारी वाहनों को पंचायत समिति बाईपास से होकर चामुंडा गार्डन, सामतीपुरा, देबावास होकर आहोर की तरफ गुजरेंगे व भीनमाल की तरफ जाने वाले वाहन चामुण्डा गार्डन से रेल्वे स्टेशन, अस्पताल चौराहे होकर गुजरेंगे। भीनमाल से बिशनगढ़ व सायला जाने वाले भारी वाहनों को मीरादातार, अस्पताल चौराहा, रेलवे स्टेशन, चामुंडा गार्डन, पंचायत समिति होते हुए गुजारा जाएगा। भीनमाल, रानीवाड़ा व सांचौर से आने वाले पार्टी समर्थकों के वाहनों की पार्किंग शहीद भगतसिंह स्टेडियम में होगी। इसी तरह बिशनगढ़ व सायला से आने वाले पार्टी समर्थकों के वाहनों की पार्किंग चामुण्डा मंदिर व रेलवे स्टेशन के आस-पास होगी। आहोर की तरफ से आने वाले पार्टी समर्थकों के वाहनों की पार्किंग आत्मानंद आश्रम व सब्जीमंडी के सामने होगी। जबकि जालोर शहर में आने जाने छोटे वाहनों व बसों का आवागमन जीएसएस के पास से होते हुए विद्युत कॉलोनी के अन्दर से होगा।
.