
जालोर.
जालोर नागरिक सहकारी बैंक के अध्यक्ष एवं चार्टर्ड एकाउंटेंट मोहन पाराशर को ताशकंद (रूस) में एरिया पेसिफिक गोल्ड स्टार अवार्ड से सम्मानित किया गया। ताशकंद के एक होटल में आयोजित समारोह में डॅकोनोपिक ग्रोथ सोसायटी ऑफ इंडिया एवं ताशकंद चैंबर ऑफ कॉमर्स के संयुक्त तत्वावधान में देश विदेश में शिक्षा सामाजिक, सहकारी बैंकिंग, विज्ञान के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों के लिए 18 व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। समारोह के अतिथि के रूप मेमं ताशकंद के उद्योग विभाग के मंत्री, ताशकंद चैंबर ऑफ कॉमर्स की प्रतिनिधि, भारत में सीबीआई के पूर्व निदेशक एनएस सहगल एवं पुणे से शिक्षा विद कीर्ति महाजन उपस्थित थे। पाराशर को यह पुरस्कार उनके सहकारी बैंकिंग के माध्यम से सामाजिक उत्थान एवं समाज सेवा के लिए दिया गया। इस मौके ताशकंद चैंबर के प्रतिनिधि सुश्री ताजिबा दादाखनोबा ने भारत के आईटी एवं मेडिकल टूरिज्म की सराहना की। उद्योग लगाने के लिए आमंत्रित करते हुए सहायता का आश्वासन दिया।
Published on:
01 Jun 2016 02:06 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
