
Rain
जालोर. जिले के जसवंतपुरा व रानीवाड़ा में गुरुवार को अच्छी बारिश के बाद नदी नालों में पानी का बहाव हुआ। जिले के रानीवाड़ा, भीनमाल और जसवंतपुरा क्षेत्र में अच्छी बारिश हुई। बारिश के बाद नदी नालों में पानी का बहाव हुआ। मुड़तरा का गांव के निकट भी तेज बारिश के चलते नाले में पानी का बहाव हुआ। बारिश से मौसम में ठंडक घुल गई। लोगों को गर्मी से राहत मिली। बारिश होने से किसानों ने राहत की सांस ली।
रानीवाड़ा. उपखण्ड सहित पूरे क्षेत्र में कई स्थानों पर तेज बारिश हुई। गर्मी उमस से परेशान लोगों को बारिश के बाद थोड़ी राहत मिली। गुरुवार को रानीवाड़ा में सर्वाधिक 85 एमएम बारिश दर्ज की गई। शहर में सवेरे 4.30 बजें शुरू हुई तथा जो 8 बजें तक 85 एमएम बारिश दर्ज की गई। तेज बारिश के बाद शहर की सड़कों पर पानी बहने लगा। नगर मे स्थित पुलिस थाने में पानी ही पानी नजर आया एवं मैन बाजार की दुकानो तक पानी पहुंच गया। इन्द्रा कॉलोनी, बडगांव रोड़, जीनगर कॉलोनी, पोस्ट ऑफीस रोड सहित विभिन्न गली मोहल्लों में पानी का बहाव होने से वाहनचालकों को आवागमन में परेशानी उठानी पड़ी। वहीं बारिश के बाद किसानों के चेहरों पर भी रौनक नजर आने लगी है।
Published on:
01 Aug 2019 06:37 pm
बड़ी खबरें
View Allजालोर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
